भारतीय सेना सहित कई जगहों पर हो रही भर्तियां, जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन
क्या है खबर?
सूरत नगर निगम, भारतीय सेना, राजकोट नगर निगम और कर्नाटक के कुवेम्पु विश्वविद्यालय ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं।
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब अलग-अलग है। आप जिस पद के लिए योग्य हैं, उसके लिए ही आवेदन करें।
इस बात का ध्यान रखें कि आपको मांगे गए प्रारुप में ही आवेदन करना होगा।
भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तारीख और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
#1
नर्स के लिए चल रही भर्ती
सूरत नगर निगम ने नर्स के 237 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों ने GNM में डिप्लोमा या नर्सिंग में BSc की डिग्री प्राप्त की हो।
साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा भी तय है। बता दें कि उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#2
भारतीय सेना में TGC 132 कोर्स के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
भारतीय सेना में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC) 132 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 28 जुलाई को जारी होगी।
अगर आप भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो जाएगी और 26 अगस्त तक चलेगी।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त कर चुके और अंतिम वर्ष के छात्र योग्य हैं। साथ ही उम्मीदवारों की 20-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#3
यहां हो रही 400 से अधिक पदों पर भर्ती
राजकोट नगर निगम ने पार्ट टाइम स्वीपर के 441 पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए उम्मीदवारों को 18 अगस्त तक आवेदन करना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लोगों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।
#4
गेस्ट फैकल्टी के लिए यहां करें आवेदन
कर्नाटक के कुवेम्पु विश्वविद्यालय ने गेस्ट फैकल्टी के 313 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन पदों के लिए 31 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत नंबर के साथ पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि भर्ती के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।