CLAT 2022 तैयारी: परीक्षा से पहले इन महत्वपूर्ण टिप्स पर दें ध्यान, मिलेंगे अच्छे अंक
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) की तरफ से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का आयोजन 19 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए अहम मानी जाने वाली इस परीक्षा में लगभग 70,000 छात्रों के शामिल होने की संभावना है। आइए जानते हैं कि पिछले वर्षों में इस परीक्षा में किस विषय से कितने-कितने प्रश्न पूछे गए थे ताकि आपका रिवीजन अच्छे से हो जाए।
पिछले साल किस विषय से कितने प्रश्न पूछे गए थे?
पिछले साल इस पेपर में अंग्रेजी से छह पैसेज दिए गए थे जिसमें 30 प्रश्न पूछे गए। सामान्य ज्ञान के सात पैसेज में से 35 प्रश्न पूछे गए थे। इसके अलावा क्वानटिटेटिव टेक्नीक से जुड़े तीन केस दिए गए थे जिससे 15 प्रश्न पूछे गए थे, जबकि क्रिटिकल रीजनिंग में छह पैसेज में से 30 प्रश्न पूछे गए थे। इसके अलावा लीगल रीजनिंग से संबंधित 40 प्रश्न पूछे गए थे।
गति और समय प्रबंधन पर ध्यान दें छात्र
छात्रों को पैसेज को पढ़ने की गति पर ध्यान देना होगा क्योंकि इस परीक्षा में 28-30 पैसेज पूछे जाएंगे जिनमें अलग-अलग तरह के प्रश्न होंगे। ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को दो घंटे में 150 प्रश्नों और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वालों को 120 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, इसलिए परीक्षा समय पर पूरी करने के लिए उन्हें अपनी गति पर खास तौर पर ध्यान देना होगा।
करंट अफेयर्स करें मजबूत
अगर छात्र करंट अफेयर्स की तैयारी अच्छे से कर लें तो उनके अंच्छे अंक आने की संभावना बढ़ जाती है। CLAT में सीधे-सीधे तौर पर बनाए गए प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें अधिकतर देश-विदेश की हाल-फिलहाल की घटनाओं से जुड़े होते हैं। इसलिए ऐसे छात्र जिनकी करंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होगी, वह इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे। इसकी तैयारी के लिए बेहतर होगा कि छात्र बीते दिनों के अखबार को एक बार जरूर पढ़ लें।
निगेटिव मार्किंग से बचें छात्र
जहां एक तरफ छात्रों को यह ध्यान रखना होगा कि परीक्षा में अधिक से अधिक प्रश्न के उत्तर देना उनकी मेरिट लिस्ट में दावेदारी मजबूत करेगा तो वहीं उन्हें निगेटिव मार्किंग का भी ध्यान रखना होगा। सही उत्तर पर एक अंक और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा में कम उत्तर गलत हों, इसलिए छात्रों के लिए यह जरूरी है कि वे अंग्रेजी, लीगल और रीजनिंग के पैसेज के शब्दों पर बारीकी से ध्यान दें।
पिछले साल की कट-ऑफ कितनी गई थी?
छात्रों को परीक्षा में लगभग 115 प्रश्न के उत्तर देने का प्रयास करना चाहिए। तीन टॉप NLU में एडमिशन के लिए छात्रों के 100-105 के बीच अंक होने चाहिए, जबकि टॉप पांच NLU में एडमिशन के लिए छात्रों के 92 से अधिक अंक होने चाहिए। पिछले साल GNLU गांधीनगर और NLU जोधपुर में एडमिशन के लिए क्रमश: 92.75 और 93.75 कट-ऑफ गई थी। वहीं, NLSIU बेंगलुरू की कट-ऑफ 103.5 अंक गई थी।