CLAT 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए CLAT का आयोजन 19 जून को दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से शाम 4 बजे तक ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे CNLU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
CLAT का आयोजन ग्रेजुएशन (LLB) और पोस्ट ग्रेजुएशन (LLM) दोनों पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए होगा। LLB कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, गणित, लीगल और लॉजिकल रीजनिंग जैसे विषयों से 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें उम्मीदवार को हर सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
LLM कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार से परीक्षा में संवैधानिक कानून, न्यायशास्त्र, प्रशासनिक कानून, अनुबंध कानून, पारिवारिक कानून, आपराधिक कानून, संपत्ति कानून, कंपनी कानून, सार्वजनिक अंतर्राष्ट्रीय कानून, कर कानून, पर्यावरण कानून और श्रम और औद्योगिक कानून से जुड़े विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कुल 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे जिनका दो घंटे में जवाब देना होगा। उम्मीदवार को हर सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
मॉक टेस्ट देकर परीक्षा समय पर पूरी करने का करें अभ्यास
CLAT की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह जरूरी है कि वह इस परीक्षा का सिलेबस अच्छी तरह समझ लें और फिर इसके अनुसार ही तैयारी करें। चूंकि ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को दो घंटे में 150 प्रश्नों और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वालों को 120 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, इसलिए जरूरी है कि छात्र प्रतिदिन मॉक टेस्ट देकर अपनी स्पीड बढ़ाएं ताकि परीक्षा के दिन वह समय पर पूरा पेपर कर सकें।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
CLAT के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले CNLU की आधिकारिक वेबसाइट www.consortiumofnlus.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर नोटिफिकेशन अनुभाग में दिए गए CLAT एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें और फिर डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। अब इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें और परीक्षा केंद्र पर इसे साथ ले जाएं।
CLAT से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
CLAT से संबंधित किसी भी प्रकार की जिज्ञासा या शंका के समाधान के लिए उम्मीदवार परीक्षा संयोजक कार्यालय से ई-मेल clat@consortiumofnlus.ac.in और फोन नंबर 080-47162020 पर सभी कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।