Page Loader
Career in Animation: एनिमेशन के क्षेत्र में है करियर की ढेरों संभावनाएं, जानें कहां है डिमांड
डिजिटलीकरण के बढ़ते चलन के कारण अब लगभग हर जगह एनीमेशन का इस्तेमाल बढ़ा है (फोटो साभार: अनस्पलैश)

Career in Animation: एनिमेशन के क्षेत्र में है करियर की ढेरों संभावनाएं, जानें कहां है डिमांड

लेखन तौसीफ
May 14, 2022
08:30 pm

क्या है खबर?

डिजिटलीकरण के बढ़ते चलन के कारण अब आज लगभग हर जगह एनीमेशन का इस्तेमाल बढ़ा है। यही वजह है कि इस क्षेत्र में करियर का स्कोप भी बढ़ गया है। एनिमेशन इंडस्ट्री में ऐसे लोग अपना करियर बेहतर तरीके से बना सकते हैं जो अपनी इमेजिनेशन को एनिमेशन में बदल पाते हों और आकर्षक कहानियां सुनाना पसंद करते हैं। अगर आपको इसमें दिलचस्पी है तो हम बताएंगे कि इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कैसे तैयारी करें।

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

अगर आपने किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12 पास कर ली है तो आप एनीमेशन का कोर्स कर सकते हैं। इस फील्ड में सर्टिफिकेट कोर्स से शुरू करके मास्टर डिग्री तक जा सकते हैं। लेकिन वहां तक जाने के लिए आपके अंदर क्रिएटिविटी के साथ कल्पनाशीलता और आर्ट्स की गहरी समझ का होना बहुत जरूरी है। देश में कई संस्थान इस फील्ड में सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा और डिग्री कोर्स तक कराते हैं।

जानकारी

नौकरी कहां मिल सकती है?

एक एनिमेटर के रूप में आपको ऑनलाइन और प्रिंट मीडिया, कार्टून उत्पादन, विज्ञापन, वीडियो गेमिंग, थिएटर, फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री, ई-लर्निंग और फिल्म इंडस्ट्री समेत कई क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिल सकता है।

एनिमेशन

एनिमेशन से संबंधित इन कोर्स की कर सकते हैं पढ़ाई

डिप्लोमा इन VFX डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन एंड VFX बैचलर इन विजुअल आर्ट्स मास्टर इन विजुअल आर्ट्स बैचलर ऑफ साइंस (BSc) एनिमेशन एंड VFX मास्टर ऑफ साइंस (MSc) एनिमेशन एंड VFX BSc एनिमेशन गेमिंग VFX एडवांस प्रोग्राम इन VFX VFX प्लस VFX इन फिल्म मेकिंग बता दें कि इन कोर्स के दौरान आपको एनिमेशन, डिजाइनिंग, लाइटिंग, मॉडलिंग, लाइफ ड्राइंग, विजुअल इफेक्ट्स, लेयरिंग और रेंडरिंग आदि से जुड़े सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी दी जाती है।

पढ़ाई

इन बेहतरीन संस्थानों से करें एनिमेशन की पढ़ाई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एण्ड फाइन आर्टस, कोलकाता सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमेटिक्स एरिना एनिमेशन (देश में कई शाखाएं हैं) FX स्कूल, मुंबई पिकास्सो इंटरनेशनल एनीमेशन कॉलेज (देश में कई शाखाएं हैं) मायाबिओउस एकेडमी- स्कूल ऑफ एनिमेशन एण्‍ड विजुअल इफेक्टस, कोलकाता टून्ज एनिमेशन अकेडमी (देश में कई शाखाएं हैं) जी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट (देश में कई शाखाएं हैं) विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म, कम्यूनिकेशन एण्ड आर्ट्स, मुंबई