Page Loader
छत्तीसगढ़: CGPSC में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 132 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
छत्तीसगढ़: CGPSC में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 132 पदों पर निकली भर्ती

छत्तीसगढ़: CGPSC में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 132 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Jun 09, 2022
12:21 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 132 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 27 जून है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

योग्यता

योग्यता कितनी होनी चाहिए और वेतन कितना मिलेगा?

शैक्षणिक योग्यता: आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ आयुर्वेद, यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। वेतन: इस पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवार को 56,100 से 1,77,500 रुपये (वेतन मैट्रिक्स लेवल-12) वेतन मिलेगा। इसके साथ ही चयनित उम्मीदवार को महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

आयु

आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के निवासियों को उम्र में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग को सरकार की तरफ से निर्धारित नियमों के हिसाब से अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी। छूट के बाद भी उम्मीदवार की अधिकतम आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार की उम्र की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी।

शुल्क

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी और आरक्षित समुदाय के उम्मीदवारों को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा। वहीं अन्य सभी उम्मीदवारों को 400 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सभी आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 30 रुपये पोर्टल शुल्क के साथ-साथ GST शुल्क भी जमा करना होगा। बता दें कि आवेदन पत्र जमा होने के बाद अगर किसी उम्मीदवार को इसमें सुधार करना है तो इसके लिए उम्मीदवार को 100 रूपये जमा करने होंगे।

आवेदन

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए CGPSC की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर 'ऑनलाइन एप्लिकेशन' सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद 'आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी' भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा। इसे भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। अब फॉर्म जमा कर दें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।