इस राज्य में Nursing officer के 4,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
ओडिशा में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
ओडिशा सबऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने नर्सिंग ऑफिसर के कुल 4,070 पदों पर भर्ती निकाली है ।
इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मई से शुरू होगी और इसके रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 जून और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 जून निर्धारित की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है।
इसके अलावा उम्मीदवार भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से या राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज या अस्पताल से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा या बैचलर ऑफ साइंस (BSc) नर्सिंग डिग्री पास होना चाहिए।
इसके साथ ही उम्मीदवार का INC से पंजीकृत होना भी जरूरी है।
आयु
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख (9 मई, 2022) को 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
हालांकि राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान किया गया है।
परीक्षा
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
नर्सिंग ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें नर्सिंग कोर्स, प्रैक्टिकल स्किल, कक्षा 12 के स्तर के गणित और अंग्रेजी से कुल 100 प्रश्न पूछ जाएंगे।
हर प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.osssc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद 'रजिस्टर' पर क्लिक करें और लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें।
अब लॉगिन आईडी की मदद से आवेदन प्रक्रिया शुरू करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद संबंधित दस्तावेज, अपना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र की फोटोकॉपी निकालकर रख लें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।