विजय शेखर शर्मा ने क्यों दिया पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा?
पेटीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड और गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उन निर्देशों के बाद आया है, जिसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कार्यों पर 15 मार्च से रोक लगाने को कहा गया है। कहा जा रहा है कि नियामकीय आदेशों के पालन करने और स्थिति को सुधारने के लिए पेटीएम ने अपने बोर्ड में बदलाव किया है।
RBI ने नहीं दिए थे बोर्ड पुनर्गठन के निर्देश
भले ही RBI ने कंपनी को बोर्ड के पुनर्गठन के निर्देश नहीं दिए थे, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कदम के जरिये यह दिखाना चाहती है कि वह नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। शर्मा ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा कि यह एक रणनीतिक कदम है, जो प्रशासनिक ढांचे को बेहतर बनाने में मदद करेगा। साथ ही इसे पेटीएम की पेमेंट्स बैंक यूनिट से दूरी बनाने के तौर पर देखा जा रहा है।
शर्मा के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी
शर्मा के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि बाकी शेयर वन 97 कम्युनिकेशन के पास हैं। RBI ने पहले 29 फरवरी से पेमेंट्स बैंक के लेनदेन पर रोक लगाई थी, लेकिन बाद में राहत देते हुए समयसीमा को 15 मार्च कर दिया था। RBI के इस फैसले से पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, बाद में अन्य बैंकों के साथ साझेदारी होने के चलते शेयर संभल गया है।