
निवेश के लिए FD क्यों है शानदार विकल्प? जानिए इसके फायदे
क्या है खबर?
अधिकांश लोग निवेश के लिए कम समय में अधिक लाभ देने वाले विकल्प तलाशते हैं, जिनमें जोखिम भी बहुत होता है।
सावधि जमा यानि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर कम लोगों का ध्यान जाता है, जबकि यह सबसे उपयोगी और भरोसेमंद विकल्पों में से एक है। इसमें आपको 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश की सुविधा मिलती है।
आइये जानते हैं क्यों FD कराना आपके निवेश विकल्पों में जरूर होना चाहिए।
जोखिम
FD में नहीं रहता जोखिम
फिक्स्ड डिपॉजिट का सबसे बड़ा फायदा सुरक्षा है। स्टॉक या म्यूचुअल फंड की कीमत बाजार के व्यवहार के अनुसार ऊपर-नीचे होती रहती है।
इस कारण इनमें निवेश जोखिमों के अधीन होता है, जबकि FD आपके मूलधन के लिए सुनिश्चित रिटर्न और सुरक्षा प्रदान करता है।
डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की ओर से हर बैंक के प्रति खाता 5 लाख रुपये तक की राशि कवर की जाती है। इस कारण जोखिम की परेशानी को दूर करती है।
निश्चित रिटर्न
मिलता है निश्चित रिटर्न
FD में एक निश्चित अवधि के भीतर मिलने वाली राशि की गारंटी होती है। ब्याज दरें निवेश के समय निर्धारित की जाती हैं, जो आपको बाजार में उतार-चढ़ाव से बचाती हैं।
FD की अवधि 7 दिन से 10 सालों तक होती है, जिससे आप अपनी जरूरतों के हिसाब से निवेश की योजना बना सकते हैं।
समय से पहले निकासी पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है, लेकिन अधिकांश बैंक आंशिक निकासी या ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करती हैं।
लोन
FD पर ले सकते हैं लोन
अलग-अलग माध्यमों में निवेशक करने वालों के लिए भी यह इक्विटी या रियल्टी जैसे जोखिम वाले विकल्पों से होने वाले नुकसानों को कम करने में मदद करता है।
साथ ही अचानक से पैसे की जरूरत पड़ने पर आप FD तुड़वाए बिना इस पर 90 फीसदी तक लोन ले सकते हैं।
इसके अलावा यह आयकर बचाने में भी सहायक है। आयकर अधिनियम की धारा 80C (अधिकतम 1.5 लाख रुपये/वर्ष) के तहत कटौती के लिए पात्र हैं।