Page Loader
फ्लिपकार्ट इस साल करेगी 5,000 नई भर्तियां, क्विक कॉमर्स और AI पर देगी जोर 
फ्लिपकार्ट इस साल करेगी 5,000 नई भर्तियां (तस्वीर: अनस्प्लैश)

फ्लिपकार्ट इस साल करेगी 5,000 नई भर्तियां, क्विक कॉमर्स और AI पर देगी जोर 

May 27, 2025
02:09 pm

क्या है खबर?

फ्लिपकार्ट 2025 में 5,000 नई भर्तियां करने जा रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, यह भर्तियां कंपनी की क्विक कॉमर्स सर्विस 'मिनट्स' और फिनटेक प्लेटफॉर्म 'super.money' को बढ़ाने के लिए होंगी। कंपनी के HR प्रमुख सीमा नायर ने 26 मई को टाउनहॉल मीटिंग में यह जानकारी दी है। फ्लिपकार्ट तेजी से डिलीवरी सेवा और डिजिटल फाइनेंस को मजबूत कर रहा है। मिनट्स सेवा, ब्लिंकिट और जेप्टो जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने की तैयारी में है।

निवेश 

कस्टमर एक्सपीरियंस सुधारने के लिए AI में 6 गुना निवेश 

फ्लिपकार्ट इस साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर पहले से 6 गुना ज्यादा निवेश कर रही है। इससे कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को भविष्य के लिए बेहतर बना पाएगी और ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा। कंपनी फैशन, फिनटेक और हाइपरलोकल डिलीवरी से ऑर्डर और ग्राहक संख्या 30 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। सुपर.मनी के जरिए क्रेडिट और पेमेंट जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स में भी काफी मांग देखी जा रही है।

खर्च

IPO की तैयारी के बीच खर्च घटाने पर भी जोर 

फ्लिपकार्ट अपने खर्च को घटाने की दिशा में काम कर रही है। बोर्ड ने कंपनी से कहा है कि हर महीने का खर्च लगभग 340 करोड़ रुपये से घटाकर 170 करोड़ रुपये किया जाए। सालाना खर्च लगभग 2,100 करोड़ रुपये तय किया गया है। यह रणनीति IPO की तैयारी और कंपनी को भारत में फिर से पंजीकृत करने के लिए है। इस बीच कई सीनियर अधिकारी बाहर भी हो गए हैं। कंपनी अब नई प्रतिभा पर ध्यान दे रही है।