स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंक UBS ने वित्तीय संकट में फंसे क्रेडिट सुइस का किया अधिग्रहण
स्विट्जरलैंड का सबसे बड़े बैंक यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड (UBS) वित्तीय संकट में फंसे अपने प्रतिद्वंद्वी क्रेडिट सुइस को खरीदने के लिए तैयार है। इस महीने की शुरुआत में दो अमेरिकी बैंकों के फेल होने के बाद एक आपात सौदे में UBS ने क्रेडिट सुइस के अधिग्रहण पर अपनी सहमति जताई है। यह सौदा करीब 3.25 अरब डॉलर में किया गया है और क्रेडिट सुइस के शेयरधारकों को 22.48 शेयरों के बदले में UBS का एक शेयर मिलेगा।
दो अमेरिकी बैंकों के बंद होने से डूबने की कगार पर था क्रेडिट सुइस
दो अमेरिकी बैंकों (सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक) के बंद होने के बाद यूरोप में वित्तीय संस्थानों पर भारी दबाव है। बढ़ती ब्याज दरों ने क्रेडिट सुइस की वित्तीय संपत्तियों के मूल्य को कम कर दिया। बीते सप्ताह के दौरान क्रेडिट सुइस के शेयरों में 25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। स्विस नेशनल बैंक का एक आपातकालीन ऋण इस गिरावट को रोकने में विफल रहा, जिसके बाद UBS ने क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण किया है।
UBS ने क्रेडिट सुइस के अधिग्रहण को लेकर क्या कहा?
UBS ने कहा, "यह अधिग्रहण स्विस फेडरल गवर्नमेंट, स्विस फाइनेंशियल मार्केट सुपरवाइजरी अथॉरिटी (FINMA) और स्विस नेशनल बैंक के समर्थन से संभव हुआ है। यह सौदा वित्तीय स्थिरता को सुरक्षित करेगा और स्विस अर्थव्यवस्था की रक्षा करेगा।" द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, स्विस नेशनल बैंक और देश के शीर्ष नियामक FINMA ने अपने अंतरराष्ट्रीय समकक्षों को बताया कि वे UBS के साथ सौदे को क्रेडिट सुइस को डूबने से बचाने का एक मात्र विकल्प की तरह मनाते हैं।
दुनियाभर के बैंकिग प्रणाली के लिए चुनौती बन सकता था क्रेडिट सुइस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह आर्थिक संकट क्रेडिट सुइस और स्विट्जरलैंड के लिए ही नहीं है बल्कि दुनियाभर के बैंकिंग प्रणाली के लिए एक चुनौती बन सकता था। ऐसा इसलिए क्योंकि 167 साल पुराना क्रेडिट सुइस दुनिया के सबसे बड़े धन प्रंबधक संस्थानों में से एक है। दुनिया के सबसे बड़े आर्थिक रूप से व्यवस्थित महत्वपूर्ण 30 बैंकों में क्रेडिट सुइस भी शामिल है, अगर यह डूब जाता तो इसका व्यापक असर पूरी वैश्विक वित्तीय प्रणाली पर पड़ता।
UBS के शेयरों में पिछले दो सालों में 15 प्रतिशत की वृद्धि
UBS और क्रेडिट सुइस का वैश्विक मुख्यालय ज्यूरिख में सिर्फ 300 गज की दूरी पर है, लेकिन बैंकों की किस्मत हाल ही में एक दूसरे से बहुत अलग रही है। क्रेडिट सुइस बैंक के शेयरों की कीमत बीते तीन महीने में करीब एक तिहाई कम हो चुकी है। वहीं UBS के शेयरों में पिछले दो सालों में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इसने साल 2022 में 7.6 अरब डॉलर का लाभ दर्ज किया है।