सिलिकॉन वैली बैंक पर ताला लगने से भारतीय स्टार्टअप हो सकते हैं प्रभावित, यह है वजह
अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) पर शुक्रवार को ताला लग गया। इस बैंक का बंद होना अमेरिका के इतिहास में 2008 के वित्तीय संकट के बाद सबसे बड़ी बैंक विफलताओं में से एक बन गई है। यह बैंक अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों और स्टार्टअप को वित्तीय मदद करता था। बैंक की मूल कंपनी SVB फाइनेंशियल ग्रुप के शेयरों में 9 मार्च को करीब 60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।
सिक्योरिटी और शेयर बेचने की घोषणा से बना डर का माहौल
गुरुवार को SVB फाइनेंशियल ग्रुप ने अपने पोर्टफोलियो से लगभग 1,72,000 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी को बेचने के अलावा अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने के लिए 100 अरब रुपये से ज्यादा के शेयर बेचने की घोषणा की। कंपनी ने यह भी कहा कि उसने इन निवेशों की बिक्री पर 100 अरब के करीब टैक्स भुगतान के बाद भारी नुकसान दर्ज किया है। इससे डर का माहौल बन गया और लोग बैंक से अपना पैसा वापस लेने लगे।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज बढ़ाने से हुई मुश्किल
कंपनी के बयानों के बाद SVB के स्टॉक में गिरावट आई, जिससे दूसरे बैंकों के शेयर्स को भारी नुकसान हुआ। शुक्रवार की सुबह तक इन्वेस्टर न मिलने पर SBV के शेयरों के साथ ही अन्य बैंक शेयरों को भी रोक दिया गया। बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए ब्याज दरें बढ़ाई हैं। इससे टेक कंपनियों में निवेश कम हुआ है। टेक सेक्टर से जुड़े होने के चलते SVB पर बुरा असर पड़ा।
इन भारतीय स्टार्टअप्स में है SVB का निवेश
अमेरिका के इस 16वें सबसे बड़े बैंक पर ताला लगने से अमेरिका के साथ ही भारत की और खासकर भारतीय स्टार्टअप की चिंता बढ़ी है। दरअसल, कई भारतीय स्टार्टअप में सिलिकॉन वैली बैंक का पैसा लगा हुआ है। SVB का भारत में सबसे अहम निवेश SAAS-यूनिकॉर्न आईसर्टिस में है। इसके अलावा SVB ने पेटीएम, वन97 कम्युनिकेशन्स, पेटीएम मॉल, नापतोल, कारवाले, इनमोबि और लॉयल्टी रिवार्ड्ज जैसी कंपनियों में भी पैसे लगाए हैं।
एलन मस्क ने SVB बैंक को खरीदने की इच्छा जताई
अमेरिका के रेगुलेटर ने जिस SVB बैंक को बंद करने का आदेश दिया है उसे टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। दरअसल, रेजर के CEO मिन-लियांग टैन ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि ट्विटर को सिलिकॉन वैली बैंक खरीदना चाहिए और इसे डिजिटल बैंक बनाना चाहिए। मिल लियांग के ट्वीट के जवाब में एलन मस्क ने कहा कि वो इस विचार का स्वागत करते हैं।