लिव-इन कपल ने की उबर ड्राइवर की हत्या, शव के तीन टुकड़े कर ड्रेन में फेंका
क्या है खबर?
दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लिव-इन में रहने वाले जोड़े को उबर ड्राइवर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी 34 वर्षीय फरहत अली और उसकी पार्टनर 30 वर्षीया सीमा शर्मा के रूप में हुई है। इन दोनों को CCTV फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
आइये जानते हैं कि पूरी घटना क्या है।
जांंच
मृत ड्राइवर की पत्नी की शिकायत पर शुरू हुई जांच
पुलिस को 29 जनवरी को उबर ड्राइवर राम गोविंद की पत्नी की शिकायत मिली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसमें उनकी पत्नी ने राम गोविंद की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी।
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आखिरी बार कैब को मदनगीर से कापसहेड़ा के लिए बुक किया गया था। इस राइड के बाद कैब का GPS बंद कर दिया गया था।
जानकारी
कैब के पास घूम रहे थे आरोपी
DCP विजयंता आर्या ने बताया कि सर्विलांस की मदद से उन्होंने गोविंद के फोन का पता लगाया। उन्होंने बताया कि यह जोड़ा गोविंद की कैब के पास घूम रहा था। पुलिस ने जोड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच सामने आ गया।
घटना
घर ले जाकर खिलाया नशीला पदार्थ
मामले की जांच कर रही DCP आर्या ने कहा, "पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 29 जनवरी को उन्होंने एमजी रोड से गाजियाबाद जाने के लिए कैब बुक की थी। ये लोग गाजियाबाद में किराए पर रहते थे। रास्ते में आरोपियों ने ड्राइवर को लूटने की योजना बनाई। योजना के तहत वे ड्राइव को अपने घर ले गए और उसे नशीला पदार्थ मिलाकर चाय पिलाई।"
पुलिस ने आरोपियों के पास से कैब और गोविंद का मोबाइल बरामद कर लिया है।
घिनौनी हरकत
तीन टुकड़ों में काटकर फेंका शव
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने गोविंद का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
इससे अगले दिन उन्होंने कटर और ब्लेड का इंतजाम किया और गोविंद के शव को तीन टुकड़ों में काट दिया।
इसके बाद उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के लिए शव के टुकड़ों को अलग-अलग बंडल में बांधा और ग्रेटर नोएडा की ड्रेन में फेंक दिया।
इस घिनौने अपराध का मकसद आरोपी को पैसे की सख्त जरुरत थी, बताया जा रहा है।