उत्तराखंड: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हुए कोरोना संक्रमित, कुछ दिन पहले घर पर आयोजित किया था समारोह
देश में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के कोरोना वायरस की चपेट में आने का सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा है। गत दिनों हरियाणा और पंजाब के प्रमुख नेताओं के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत भी वायरस की चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार को जांच के बाद उनके और उनके बेटे के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया।
प्रदेशाध्यक्ष ने ट्वीट कर दी खुद के संक्रमित होने की जानकारी
प्रदेशाध्यक्ष भगत ने शनिवार सुबह ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरा कल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया जिसमें मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ, पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया परीक्षण करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगा।'
प्रदेशाध्यक्ष के बेटे को कराया अस्पताल में भर्ती
इधर, प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर के बेटे विकास भगत भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। सूत्रों के अनुसार विकास भगत को तीन दिन से बुखार था। इसके बाद शुक्रवार को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (STH) के प्राइवेट रूम में भर्ती किया गया है।
प्रदेशाध्यक्ष ने पांच दिन पहले घर पर आयोजित किया था समारोह
बता दें कि प्रदेशाध्यक्ष ने गत 21 अगस्त को यमुना कालोनी स्थित सरकारी आवास में गृह प्रवेश पर सहभोज आयोजित किया था। इसके अलावा गत 24 अगस्त को भी घर पर आयोजित एक समारोह में बंदूक तानकर डांस करने के मामले में एक साल तक निलंबित रहे विधायक प्रणव सिंह चैंपीयन को फिर से पार्टी में शामिल किया गया था। इन कार्यक्रमों में उनके बेटे सहित कई नेता और मीडियाकर्मी भी शामिल हुए थे।
समारोह में किया गया था सोशल डिस्टेसिंग का पालन- भाजपा उपाध्यक्ष
प्रदेशाध्यक्ष के कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र भासीन ने कहा कि कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था। सभी अतिथि आयोजन में मास्क लगाकर पहुंचे थे। प्रदेशाध्यक्ष ने उनके संपर्क में आए सभी नेताओं से जांच कराने के लिए कहा है। वह सभी स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष को शुक्रवार को पार्टी के एक बैठक में शामिल होना था, लेकिन तबीयत नासाज होने पर नहीं आए।
उत्तराखंड के ये नेता भी हो चुके हैं संक्रमित
बता दें कि प्रदेशाध्यक्ष और उनके बेटे के अलावा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मंत्री अमृता रावत, पू्र्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, विधायक राजकुमार, दलीप रावत, सौरभ बहुगुणा, राजकुमार ठुकराल, भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, राजू भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, रुद्रपुर मेयर रामपाल, नैनीताल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप रावत और नेताओं के परिवार के कई लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसी कई कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं के भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
पार्टी कार्यालय को कराया जाएगा सैनिटाइज
भसीन ने कहा कि पार्टी कार्यालय को सैनिटाइज कराने कार्य शुरू करा दिया गया है। इसी तरह कार्यक्रम में शामिल हुए नेता और मीडियाकर्मियों के लिए रैपिड एंजीटन टेस्ट की व्यवस्था की जाएगी। सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
भारत और उत्तराखंड में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76,472 नए मामले सामने आए और 1,021 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 34,63,972 हो गई है, वहीं 62,550 लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 7,52,424 हो गई है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,277 पर पहुंच गई है। इसी तरह राज्य में अब तक 228 लोगों की मौत हो चुकी है।