Page Loader
ओला के साथ आए सचिन बंसल, किया 650 करोड़ रुपये का निवेश

ओला के साथ आए सचिन बंसल, किया 650 करोड़ रुपये का निवेश

Feb 19, 2019
06:15 pm

क्या है खबर?

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने ओला में 650 करोड़ रुपये (92 मिलियन डॉलर) का निवेश किया है। ओला को यह निवेश J सीरीज फंडिंग के तहत मिला है। पिछले महीने ऐसी खबरें आई थीं कि बंसल ओला में 150 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं। मंगलवार को ओला ने इस निवेश की पुष्टि करते हुए बताया कि बंसल 650 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। आइये, विस्तार से जानते हैं इस पूरे मामले को।

निवेश

फ्लिपकार्ट से निकलने के बाद बंसल की पहली डील

फ्लिपकार्ट से निकलने के बाद यह बंसल की पहली डील है। वहीं ओला में यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। ओला के प्रवक्ता ने जानकारी देेते हुए बताया कि बंसल कंपनी में किसी तरह का पद नहीं लेंगे। ओला को यह निवेश J सीरीज के तहत मिला है। ओला इस सीरीज में एक बिलियन डॉलर का निवेश जुटाने की कोशिश में है। बंसल से पहले स्टीडव्यू ने ओला में 75 मिलियन डॉलर का निवेश किया था।

बयान

ओला के साथ जुड़कर उत्साहित हैं बंसल

बंसल ने कहा कि ओला भारत का सबसे उभरता हुआ कंज्यूमर बिजनेस है। एक तरफ यह मोबिलिटी के क्षेत्र में दुनियाभर में अपना नाम बना चुकी है वहीं दूसरी तरफ अपने प्लेटफॉर्म से भारतीय जरूरतों को पूरा करते हुए घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन चुकी है। उन्होंने कहा कि ओला ने पिछले आठ साल में अपना अलग नाम बना लिया है और वे इस कंपनी का साथ जुड़कर काफी उत्साहित हैं।

क्या आप जानते हैं?

ओला के फाउंडर ने बताई बड़ी उपलब्धि

ओला के को-फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने कहा कि बंसल के ओला में निवेशक के तौर पर जुड़ने से हम काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि बंसल का ओला में निवेश एक बड़ी उपलब्धि है।

मुकाबला

उबर से है ओला का मुकाबला

साल 2011 में भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी ने ओला को शुरू किया था। ओला दुनिया की सबसे बड़ी राइड कंपनियों में से एक है। ओला देश के 125 से ज्यादा शहरों में कैब सर्विस प्रदान करती है। भारतीय बाजार में ओला का सीधा मुकाबला अमेरिकी कंपनी उबर से है। दोनों कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। ओला ने अक्टूबर, 2018 में चीन की टेन्सेंट होल्डिंग्स और सॉफ्टबैंक ग्रुप से 1.1 अरब डॉलर का वित्तपोषण जुटाया था।