आपके पास नहीं है कॉलेज डिग्री? फिर भी एलन मस्क दे रहे हैं नौकरी
टेल्सा और स्पेस-X जैसी कंपनियों के CEO और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क आपको नौकरी दे सकते हैं। अगर आप फौरन ऑस्टिन, टेक्सस पहुंच सकते हैं तो आपके पास नई नौकरी पाने का अच्छा मौका है और मस्क ने साफ कर दिया है कि इसके लिए आपके पास कॉलेज डिग्री होना भी जरूरी नहीं है। यहां बनने जा रही 1.1 अरब डॉलर की नई टेस्ला फैक्ट्री को साल 2022 तक 10,000 लोगों की जरूरत है।
अपने ट्विटर अकाउंट से दिया जॉब ऑफर
एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक क्लब 'टेस्ला ओनर्स ऑफ ऑस्टिन' की पोस्ट शेयर की और इसके साथ जॉब ऑफर के बारे में लिखा। मस्क ने लिखा, 'गीगा टेक्सस में साल 2022 तक 10,000 से ज्यादा लोगों की जरूरत है! यह जगह एयरपोर्ट से पांच मिनट और डाउनटाउन से 15 मिनट की दूरी पर कोलोरॉडो नदी के पास है।' इस गीगाफैक्ट्री में टेस्ला के साइबरट्रक, सेमी ट्रक, मॉडल 3 सिडान और मिड-साइज्ड SUV मॉडल Y प्रोड्यूस किए जाएंगे।
केवल हाई स्कूल पास लोग भी कर सकते हैं टेस्ला में काम
टेस्ला में रिक्रूटिंग एंड वर्कफोर्स डिवेलपमेंट डायरेक्टर क्रिस रायली ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने ऑस्टिन कम्युनिटी कॉलेज, ह्यूस्टन-टिलॉटन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस और डेल विले इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट के साथ साझेदारी की है। रायली ने कहा, "कंपनी उन स्टूडेंट्स को रिक्रूट करने का मन बना रही है, जो हाई-स्कूल ग्रेजुएट होने के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए टेस्ला के साथ काम करना चाहते हैं और कैरियर बनाना चाहते हैं।"
मस्क ने किया ट्वीट
मस्क ने इंजीनियर्स और टेक्नीशियंस को टेक्सस बुलाया
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टेस्ला की वेबसाइट पर अभी 280 से ज्यादा पोजीशंस ओपेन हैं। ऑस्टिन फैक्ट्री के लिए आईं ये पोजीशंस मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइन, इंजीनियरिंग और IT, फाइनांस, सप्लाई चेन, सर्विस और एनर्जी इंस्टॉलेशन जैसी कैटेगरी से जुड़ी हैं। मस्क ने हाल ही में ट्वीट कर 'इंजीनियर्स, टेक्नीशियंस और बिल्डर्स' को टेक्सस बुलाया था और स्पेस-X में जॉब देने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि स्टारबेस को अगले कुछ साल में हजारों लोगों की जरूरत होगी।
तेजी से बढ़ रहा है एलन मस्क का नेट वर्थ
टेस्ला CEO मस्क टेक की दुनिया से जुड़े अमेरिका के नौ सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। अमेजन बॉस जेफ बेजोस, फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग और गूगल फाउंडर्स लैरी पेज और सर्जी ब्रिन जैसे नाम इस लिस्ट में हैं, जिनका नेट वर्थ मार्च, 2020 से मार्च, 2021 के बीच 363 बिलियन डॉलर बढ़ा है। इसी एक साल के दौरान एलन मस्क का नेट वर्थ 118 बिलियन डॉलर बढ़ गया है।