
PLI में सरकार ने दिया 14,020 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन, जानिए कितना मिला निवेश
क्या है खबर?
प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना से 1.61 लाख करोड़ रुपये का निवेश, 14 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन और 5.31 लाख करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है।
इसके साथ ही 11.5 लाख नौकरियां पैदा हुई हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, 14 प्रमुख क्षेत्रों के लिए PLI योजनाओं के तहत 764 आवेदनों को मंजूरी दी गई है।
ये थोक दवाओं, चिकित्सा उपकरणों, फार्मा, दूरसंचार, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और ड्रोन जैसे क्षेत्रों की 176 लघु उद्योग इकाई शामिल हैं।
निर्यात
निर्यात में आया बदलाव
केंद्र सरकार ने बताया कि नवंबर, 2024 तक लगभग 1.61 लाख करोड़ रुपये (18.72 अरब डॉलर) का वास्तविक निवेश दर्ज किया गया है।
इससे वित्त वर्ष 2024-25 तक 15.52 लाख करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले लगभग 14 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन/बिक्री उत्पन्न हुई है और 11.5 लाख से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं।
PLI ने भारत के निर्यात को पारंपरिक वस्तुओं से बदलकर उच्च मूल्यवर्धित उत्पादों- इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार सामान, प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद में बदल दिया है।
प्रोत्साहन
सरकार ने दिया कितना प्रोत्साहन?
PLI योजनाओं के अंतर्गत 10 क्षेत्रों में लगभग 14,020 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई।
इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण, IT हार्डवेयर, थोक दवा, चिकित्सा उपकरण, फार्मा, दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण, व्हाइट गुड्स, ऑटोमोबाइल, ऑटो घटक, ड्रोन और ड्रोन घटक शामिल हैं।
स्पेशियलिटी स्टील के लिए PLI योजना में प्रतिबद्ध 27,106 करोड़ रुपये में से लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश कंपनियों द्वारा किया गया है और इन परियोजनाओं ने 9,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार दिया है।