
DGGI ने ब्लॉक की ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की 357 वेबसाइट्स, बैंक खाते भी जब्त
क्या है खबर?
वस्तु एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (DGGI) ने विदेशी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर शिकंजा कसते हुए उनकी 357 वेबसाइट्स ब्लॉक कर दी हैं और करीब 2,400 बैंक खाते जब्त कर लिए हैं।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार (22 मार्च) ने बताया कि लगभग 700 विदेशी ऑनलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी और जुए से जुड़ी कंपनियां DGGI की जांच के दायरे में हैं।
ये कंपनियां पंजीकरण न कराकर, कर योग्य भुगतानों को छिपाकर GST की चोरी कर रही हैं।
कार्रवाई
इतने खातों पर लगाई रोक
मंत्रालय ने कहा कि 2 अन्य अलग-अलग मामलों में GST खुफिया अधिकारियों ने लगभग 2,400 बैंक खातों को ब्लॉक किया और लगभग 126 करोड़ रुपये पर रोक लगाई है।
ऑनलाइन मनी गेमिंग उद्योग में घरेलू और विदेशी ऑपरेटर शामिल हैं।
GST कानून के तहत ऑनलाइन मनी गेमिंग को गुड्स की श्रेणी में रखा गया है और इस पर 28 फीसदी कर लगाया जाता है।
इस क्षेत्र में काम करने वाली सभी कंपनियों को GST के तहत पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
खुलासा
जांच में यह भी हुआ खुलासा
DGGI ने जांच में पाया कि कुछ भारतीय नागरिक विदेशों से ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म चला रहे थे।
इनमें सतगुरु ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म, महाकाल ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म और Abhi247 ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
इन प्लेटफार्मों पर भारतीय ग्राहकों से पैसे इकट्ठा करने के लिए म्यूल बैंक खाते (केवल लेनदेन के लिए उपयोग) का उपयोग किया जा रहा था।
ऐसे 166 म्यूल बैंक खातों को ब्लॉक कर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।