Page Loader
टेस्ला ह्यूमनॉइड रोबोट अगले साल होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध, एलन मस्क ने दी जानकारी
अगले साल से बिकेंगे टेस्ला ह्यूमनॉइड रोबोट

टेस्ला ह्यूमनॉइड रोबोट अगले साल होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध, एलन मस्क ने दी जानकारी

Apr 24, 2024
02:56 pm

क्या है खबर?

एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी टेस्ला ह्यूमनॉइड रोबोट पर लंबे समय से कम कर रही है। मस्क ने कहा है कि कंपनी ह्यूमनॉइड रोबोट को अगले साल के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध करा सकती है। इस तरह के रोबोट से श्रम की कमी को पूरा किया जा सकेगा और काम को भी आसानी से किया जा सकेगा। यह रोबोट वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे उद्योगों में उपयोग किये जाएंगे।

बयान

मस्क ने क्या कहा?

मस्क ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल पर निवेशकों को बताया कि उनका अनुमान है कि ऑप्टिमस नामक टेस्ला रोबोट इस साल के अंत तक कारखाने में काम करने में सक्षम होगा। उन्होंने मंगलवार (23 अप्रैल) को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ला किसी भी मानव रोबोट निर्माता की तुलना में रोबोट पर कुशल अनुमान के साथ बड़े पैमाने पर उत्पादन तक पहुंचने में सबसे बेहतर स्थिति में है।"

रोबोट

अन्य कंपनी अभी बना रही है ऐसा रोबोट

जापान की होंडा और हुंडई मोटर की बोस्टन डायनेमिक्स द्वारा ह्यूमनॉइड रोबोट कई वर्षों से विकसित किए जा रहे हैं। इस साल माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया समर्थित स्टार्टअप फिगर ने कहा कि उसने अमेरिका में कार बनाने वाली कंपनी में ह्यूमनॉइड रोबोट तैनात करने के लिए जर्मन ऑटोमेकर BMW के साथ साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं। टेस्ला के रोबोट की कीमत और उसके फीचर्स को लेकर फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है।