
टेस्ला ने इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में की कटौती, जानिए कहां-कहां घटाए दाम
क्या है खबर?
टेस्ला ने अमेरिका, चीन और जर्मनी सहित कई प्रमुख बाजारों में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में फिर से कटौती की है।
यह कदम इस साल के पहले तीन महीनों में वैश्विक स्तर पर कार बिक्री में भारी गिरावट की रिपोर्ट के बाद उठाया गया है।
दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माताओं के बीच कीमतों को लेकर प्रतिद्वंद्वता बढ़ती जा रही है। विशेष रूप से चीनी कंपनियों से टेस्ला को कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है।
बयान
कटौती को लेकर मस्क ने यह कहा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने कहा, "उत्पादन को मांग के अनुरूप बनाने के लिए टेस्ला की कीमतों में बार-बार बदलाव होना चाहिए।"
दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने चीन में मॉडल 3 की शुरुआती कीमत 14,000 युआन (1.61 लाख रुपये) घटाकर 231,900 युआन (27.22 लाख रुपये) कर दी है।
अमेरिका में मॉडल Y, मॉडल X और मॉडल S वाहनों की कीमतों में 2,000 डॉलर (1.66 लाख रुपये) की कटौती की गई।
कारण
चीनी कंपनियां पेश कर रहीं किफायती मॉडल
रॉयटर्स के अनुसार, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका के कई अन्य देशों में भी टेस्ला ने कीमतों में कटौती की है। कंपनी एक साल पहले से अपनी EVs की कीमतें घटा रही है।
दरअसल, कंपनी अपने पुराने मॉडलों को ताजा करने में धीमी रही है, जबकि चीन में BYD और निओ जैसे प्रतिद्वंद्वी कंपनियां सस्ते मॉडल पेश कर रहे हैं।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने भी पिछले महीने अपनी पहली EV लॉन्च की थी।