आईफोन के पुर्जे बनाने वाली जापानी कंपनी मुराता भारत में शुरू करेगी उत्पादन
क्या है खबर?
आईफोन के पुर्जे बनाने वाली जापानी कंपनी मुराता भारत में उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है।
कंपनी के अध्यक्ष नोरियो नाकाजिमा के अनुसार, भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग तेजी से बढ़ रही है और ग्राहक व्यापार निरंतरता के लिए विदेशों में निर्माण को प्राथमिकता दे रहे हैं।
मुराता जापान में 60 प्रतिशत मल्टीलेयर सिरेमिक कैपेसिटर (MLCC) बनाती है। कंपनी 2026 से तमिलनाडु के वनहब चेन्नई औद्योगिक पार्क में कैपेसिटर की पैकेजिंग और शिपिंग शुरू कर सकती है।
निवेश
भारत में कंपनी ने किया 1 अरब येन का निवेश
मुराता ने भारत में संभावनाएं परखने के लिए 5 साल के लिए 1 अरब येन (लगभग 60 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।
कंपनी का कहना है कि भारत में पूरी उत्पादन सुविधा बनाना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि वहां बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह विकसित नहीं हैं।
हालांकि, कंपनी भारत में कुछ उत्पादन शुरू करना चाहती है। नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं को देखते हुए मुराता भविष्य में भारत में बड़े निवेश करने पर विचार कर सकती है।
योजना
अमेरिका में निर्माण की कोई योजना नहीं
मुराता भारत में क्षमता बढ़ा रही है, लेकिन अमेरिका में निर्माण शुरू करने की कोई योजना नहीं है। मुराता के कैपेसिटर मुख्य रूप से एशिया में उत्पादित किए जाते हैं और अमेरिका में भेजे जाते हैं।
हालांकि, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार नीतियों में बदलाव से कंपनी पर असर पड़ सकता है। अगर अमेरिका में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें बढ़ती हैं, तो कैपेसिटर की मांग प्रभावित होगी।
मुराता अमेरिका की बजाय एशियाई बाजारों पर ध्यान देना चाहती है।
मांग
स्मार्टफोन और AI से बढ़ेगी मांग
मुराता को उम्मीद है कि वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट हर साल 3 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा, खासकर उभरती अर्थव्यवस्थाओं में।
कंपनी का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सर्वर की बढ़ती मांग तेज विकास ला सकती है।
फरवरी, 2024 में तिमाही आय रिपोर्ट के बाद AI से जुड़ी उम्मीदों ने मुराता के शेयर में 15 प्रतिशत की वृद्धि कर दी। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में वैश्विक स्मार्टफोन उत्पादन 1.18 अरब यूनिट तक पहुंच सकता है।