Page Loader
भारतीय उद्यमियों से एलन मस्क की मुलाकात, महाकुंभ से तकनीक तक कई विषयों पर हुई चर्चा 
एलन मस्क ने भारतीय उद्यमियों से की मुलाकात (तस्वीर: एक्स/@riteshagar)

भारतीय उद्यमियों से एलन मस्क की मुलाकात, महाकुंभ से तकनीक तक कई विषयों पर हुई चर्चा 

Jan 18, 2025
04:10 pm

क्या है खबर?

स्पेस-X और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने टेक्सास स्थित स्टारबेस में भारतीय उद्यमियों से मुलाकात की। यह बैठक इंडिया ग्लोबल फोरम का हिस्सा थी, जिसमें मस्क ने भारत की प्राचीन सभ्यता, कुंभ मेले और अंतरग्रहीय यात्रा पर अपने विचार साझा किए। बैठक में प्रतिनिधियों को शाकाहारी भोजन परोसा गया, जिसे लोगो ने खूब सराहा। भारतीय उद्यमियों से मुलाकात के अंत में मस्क ने सभी को 'स्पेस-X चॉपस्टिक्स' उपहार में दिया।

मुलाकात 

मुलाकात में कौन-कौन शामिल हुआ?

इस खास बैठक में ओयो के CEO रितेश अग्रवाल, लेखक अमीश त्रिपाठी, फ्लिपकार्ट के CEO कल्याण रमन, आदित्य बिड़ला समूह से आर्यमन बिड़ला और अपैरल ग्रुप के अध्यक्ष नीलेश वेद जैसे प्रमुख नाम शामिल थे। यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से गया था। मस्क ने सभी के साथ अपने विचार साझा किए और दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने के लिए अपने समर्थन की बात कही।

मुद्दा

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मुलाकात में अंतरग्रहीय यात्रा, आध्यात्मिकता और भारत-अमेरिका व्यापार साझेदारी पर चर्चा हुई। मस्क ने कहा, "मैं अमेरिका और भारत के बीच वाणिज्य बढ़ाने के लिए व्यापार बाधाओं को कम करने के पक्ष में हूं। यह भारत और अमेरिका दोनों के लिए काफी लाभदायक होगा।" इस दौरान मस्क ने अंतरग्रहीय जीवन को मानवता के भविष्य के लिए बेहद जरूरी बताया। उन्होंने भारत को प्राचीन और महान सभ्यता बताया और तकनीकी विकास में भारत के भूमिका की सराहना की।

अन्य

कुंभ मेला और तकनीकी नवाचार 

इस चर्चा में चेतना, आध्यात्मिकता और तकनीकी विकास जैसे विषय शामिल थे। लेखक अमीश ने मस्क को कुंभ मेले का निमंत्रण दिया, जिसे मस्क ने बेहद उत्साह से स्वीकार किया। मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और स्पेस-X की योजनाओं पर लोगों के साथ चर्चा की और ग्रोक 3 को उन्होंने भविष्य का सबसे उन्नत AI मॉडल बताया। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनियों का उद्देश्य न केवल तकनीकी विकास करना है, बल्कि मानवता को नए स्तर पर ले जाना है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें मुलाकात की तस्वीरें