Page Loader
एलन मस्क ने अपनी भारत यात्रा की स्थगित, प्रधानमंत्री मोदी से भी होनी थी मुलाकात 
एलन मस्क ने स्थगित की अपनी भारत यात्रा

एलन मस्क ने अपनी भारत यात्रा की स्थगित, प्रधानमंत्री मोदी से भी होनी थी मुलाकात 

Apr 20, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क अगले हफ्ते अपनी पहली भारत यात्रा पर आने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इसे स्थगित कर दिया है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि उन्होंने अपनी भारत यात्रा को स्थगित करने का फैसला क्यों लिया। 23 अप्रैल को मस्क अमेरिका में टेस्ला की पहली तिमाही के प्रदर्शन के बारे में बात करेंगे, शायद इसी वजह से उन्होंने अपनी यात्रा को स्थगित किया है।

यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे मस्क 

मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत यात्रा पर रहने वाले थे और इस दौरान वह 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले थे। रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना की घोषणा भी कर सकते थे। बता दें, भारत सरकार निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को शुल्क रियायतें दे रही है।

यात्रा

व्यापारिक नेताओं से मुलाकात करने वाले मस्क

अपनी यात्रा पर मस्क लगभग 200 बिजनेस लीडर्स से मुलाकात और उनको संबोधित कर सकते थे। वह भारत यात्रा पर नई दिल्ली में अंतरिक्ष स्टार्टअप के प्रमुखों से मुलाकात करने वाले थे। बता दें, भारत सरकार मस्क के साथ अंतरिक्ष और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पर भी बातचीत कर रही है। इस यात्रा पर मस्क भारत में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवाएं लाने की स्टारलिंक की योजना के बारे में बात करने वाले थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट