विनफास्ट भारत में प्रदर्शित करेगी VF7 और VF9, जानिए क्या है इनमें खास
क्या है खबर?
विनफास्ट 17 जनवरी से आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी 2 गाड़ियां VF7 और VF9 प्रदर्शित करेगी। एक टीजर जारी कर इसकी पुष्टि की गई है।
विनफास्ट VF7 एक स्पोर्टी मॉडल है, जिसकी लंबाई 4,545mm, चौड़ाई 1,890mm, ऊंची 1,635.75mm और व्हीलबेस 2,840mm है।
डिजाइन की बात करें तो यह सिग्नेचर फुल-विड्थ LED DRL, लाइटिंग एलिमेंट्स के लिए ट्रैपेजाॅइडल हाउसिंग, कर्वी बोनट, चमकदार काले फेंडर, मोटी बॉडी क्लैडिंग, डोर मोल्डिंग और 20-इंच के अलॉय व्हील शामिल है।
रेंज
VF7 देती है 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
VF7 में फ्लश डोर-हैंडल, ब्लैक-आउट पिलर और एकीकृत टर्न सिग्नल के साथ ड्यूल-टोन ORVM और पतली छत के साथ स्पोर्टीनेस को बढ़ाया गया है।
पीछे की तरफ भारी रेक वाली विंडशील्ड, स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना और लेयर्ड टेलगेट डिजाइन मिलता है। यह 2 वेरिएंट- इको और प्लस में उपलब्ध है।
दोनों में 75.3kWh की बैटरी है, जो 431 किलोमीटर की रेंज देती है। इलेक्ट्रिक कार हाइवे असिस्ट (लेवल-2), लेन सेंटरिंग असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी ADAS सुविधाओं से लैस है।
VF9
लुक में आकर्षक है VF9
वियतनाम की कार निर्माता विनफास्ट की VF9 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है, जो स्पोर्टी एक्सटीरियर के साथ 5,119mm लंबी और दमदार दिखती है।
इसमें स्मूथ LED हेडलैंप और LED DRL, गढ़ा हुआ बोनट और एक बड़ी बंद ग्रिल शामिल हैं। इसके अलावा, साइड प्रोफाइल में स्पोर्टी अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल और ब्लैक-आउट पिलर हैं।
यह गाड़ी कर्वी, वायुगतिकीय डिजाइन में आकर्षक नजर आती है, जिसमें क्रिमसन रेड, विनफास्ट ब्लू और जेट ब्लैक जैसे रंग विकल्प मिलते हैं।
रेंज
VF9 500 किलोमीटर से ज्यादा देती है रेंज
VF9 में 15.6-इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, एयर क्वालिटी कंट्रोल, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक फिक्स्ड ग्लास रूफ जैसी प्रीमियम सुविधाओं से लैस है।
सुरक्षा के लिए ADAS सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। VF9 में 123kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।
यह ड्यूल-मोटर AWD सेटअप के साथ इको और प्लस 2 वेरिएंट में उपलब्ध है और 531 किलोमीटर तक की रेंज देती है। दोनों वेरिएंट 35 मिनट में 10-70 फीसदी तक चार्ज हो सकते हैं।