Page Loader
टेस्ला के मालिक एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर, जानिए क्या है मामला 
एलन मस्क पर ट्विटर में शेयर खरीदने की जानकारी देरे से देने पर मुकदमा दायर हुआ है

टेस्ला के मालिक एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर, जानिए क्या है मामला 

Jan 15, 2025
09:20 am

क्या है खबर?

टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के खिलाफ एक्स (पहले ट्विटर) में निवेश का खुलासा देरी से करने पर अमेरिका में संयुक्त राज्य प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) ने मुकदमा दायर किया है। वाशिंगटन DC संघीय अदालत में पेश शिकायत में बताया कि मस्क ने ट्विटर के 5 प्रतिशत शेयरों की खरीद का खुलासा करने के लिए 11 दिनों तक इंतजार करके संघीय प्रतिभूति कानून का उल्लंघन किया है। यह मुकदमा अब दायर किया गया है।

उल्लंघन

नियमों का कैसे किया उल्लंघन?

SEC के नियम के अनुसार, निवेशकों को 5 प्रतिशत स्वामित्व सीमा पार करने पर 10 कैलेंडर दिनों के भीतर खुलासा करना होता है। मस्क को 24 मार्च, 2022 तक अपने निवेश का खुलासा करना था। आयोग के अनुसार, उन्होंने 4 अप्रैल, 2022 को ट्विटर के अधिग्रहण का खुलासा किया। उस समय तक उन्होंने कंपनी में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली। आरोप है कि मस्क ने कृत्रिम रूप से कम कीमतों पर ट्विटर के शेयर खरीदकर निवेशकों का शोषण किया।

कार्रवाई

यह हो सकती है कार्रवाई

दायर मुकदमे का उद्देश्य मस्क को नागरिक दंड का भुगतान करने और अनुचित रूप से अर्जित लाभ वापस करने के लिए मजबूर करना है। दूसरी तरफ मस्क के वकील एलेक्स स्पिरो ने SEC के मुकदमे को टेस्ला CEO के खिलाफ नियामक के 'उत्पीड़न के बहु-वर्षीय अभियान' की परिणति करार दिया है। बता दें, मस्क ने अक्टूबर, 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया था और बाद में इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया।