स्विगी UPI भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कैसे कर सकते हैं उपयोग
ऑन-डिमांड फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने आज (14 अगस्त) भारत में अपने UPI भुगतान सेवा को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर अपनी UPI सेवा शुरू की है। स्विगी की नई सेवा का उद्देश्य किसी लेनदेन को पूरा करने में लगने वाले चरणों की संख्या को कम करके और भुगतान अनुभव को बेहतर बनाना है। UPI भुगतान सेवा आज से ही प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के उपयोग के लिए उपलब्ध है।
एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स कर सकते हैं इसका उपयोग
स्विगी के UPI सेवा का उपयोग एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर UPI लेनदेन को पूरा करने में लगने वाले समय को 15 सेकंड से घटाकर 5 सेकंड कर देगा। स्विगी के अनुसार, नई भुगतान सेवा NPCI के UPI प्लग-इन की सहायता से बनी है, जिसे 2022 में पेश किया गया था। इसमें व्यापारियों को उनके ऐप के भीतर UPI सेवाएं प्रदान करते समय थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रदाता (TPAP) लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती।
कैसे करें स्विगी UPI का उपयोग?
स्विगी UPI का उपयोग करने के लिए डिवाइस पर स्विगी ऐप खोलें और स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में आइकन पर टैप करके प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं। अब 'पेमेंट एंड रिफंड' विकल्प खोजें और विकल्पों की सूची से 'पेमेंट मोड' चुनें। 'स्विगी UPI' सबसे ऊपर भुगतान विधि के रूप में दिखेगा। इस पर टैप कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें। इसके बाद ऐप SMS भेजकर मोबाइल नंबर को सत्यापित करेगा। अब आप जिस बैंक अकाउंट को लिंक करना चाहते हैं उसे चुनें।