SBI रुपे क्रेडिट कार्ड काे कैसे करें UPI से लिंक? जानिए आसान तरीका
देश में डिजिटल भुगतान तेजी से बढ़ रहा है और इसमें यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल ही में SBI कार्ड और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने रुपे प्लेटफॉर्म पर SBI क्रेडिट कार्ड को UPI के साथ जोड़ने की घोषणा की थी। अब SBI रुपे क्रेडिट कार्ड से UPI लेन-देन कर सकते हैं और इसके लिए कार्ड का UPI से लिंक होना जरूरी है। आइये जानते हैं कार्ड को UPI से कैसे लिंक करें।
ऐसे कर सकते हैं SBI रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक
सबसे पहले UPI-सपोर्ट पेमेंट ऐप-गूगल पे, पेटीएम में से कोई एक डाउनलोड करें। इसमें अपना नाम, वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) और पासवर्ड दर्ज कर UPI प्रोफाइल सेट करें। इसके बाद 'माय अकाउंट' या 'बैंक अकाउंट' सेक्शन में जाएं और अपना बैंक अकाउंट एड या लिंक करें। क्रेडिट कार्ड विवरण में नाम, नंबर, समाप्ति तारीख और CVV दर्ज कर 6 अंकों का UPI-पिन सेट करें। इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा, जिसे दर्ज करने पर लिंक-प्रक्रिया पूरी होगी।
ये मिलेगी SBI रुपे क्रेडिट कार्ड से सुविधा
SBI रुपे क्रेडिट कार्डधारकों के लिए 10 अगस्त से UPI लेन-देन की सुविधा शुरू हो चुकी है। इस सुविधा के शुरू होने से ग्राहक UPI QR कोड को स्कैन कर इस क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। भुगतान करने के लिए अपने UPI ऐप पर मर्चेंट का UPI QR कोड को स्कैन करने के बाद अमांउट दर्ज करें। इसके बाद ड्रॉपडाउन से SBI रुपे क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुन UPI-पिन दर्ज कर लेन-देन कर सकते हैं।