शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट जारी, निवेशकों को 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिल रही है।
बाजार खुलते ही आज (12 फरवरी) सुबह सेंसेक्स 850 अंक से ज्यादा गिरकर 75,431 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 22,815 तक गिर गया।
मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में भी 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार मूल्य 408.5 लाख करोड़ रुपये से घटकर 400.5 लाख करोड़ रुपये रह गया, जिससे निवेशकों को 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
आयकर विधेयक
आयकर विधेयक को लेकर अनिश्चितता
शेयर बाजार में गिरावट का प्रमुख कारण नए आयकर विधेयक को लेकर अनिश्चितता है।
इस विधेयक में वित्तीय प्रतिभूतियों पर अधिक कर लगाए जाने की आशंका है, जिससे निवेशक घबराए हुए हैं। निवेशकों को डर है कि इससे उनके मुनाफे पर असर पड़ेगा, जिससे वे बाजार में बिकवाली कर रहे हैं।
इसके अलावा, कुछ निवेशकों को अपने वित्तीय पदों पर मार्जिन कॉल पूरा करने के लिए भी मजबूरी में शेयर बेचने पड़े, जिससे बाजार में गिरावट और तेज हो गई।
बिकवाली
विदेशी निवेशकों की बिकवाली
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा भारतीय शेयरों की लगातार बिकवाली भी बाजार में गिरावट का बड़ा कारण है। अक्टूबर, 2023 से अब तक वे 2.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर बेच चुके हैं।
अमेरिकी फेड ने संकेत दिया है कि वे ब्याज दरों में जल्द कटौती नहीं करेंगे, जिससे निवेशकों को अमेरिकी बाजार ज्यादा आकर्षक लग रहा है।
इसके अलावा, रुपये की कमजोरी, मजबूत अमेरिकी डॉलर और वैश्विक अनिश्चितता से बाजार पर दबाव बढ़ा है।
व्यापार युद्ध
व्यापार युद्ध का डर
अमेरिकी सरकार द्वारा व्यापार शुल्क बढ़ाने और टैरिफ विवाद बढ़ने से वैश्विक बाजार अस्थिर हो गए हैं। इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है।
कंपनियों की तिमाही आय अपेक्षा से कमजोर रही है, जिससे निवेशकों का भरोसा घट रहा है। पहले, उच्च मूल्यांकन के बावजूद बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन अब कमजोर आय से यह समर्थन कमजोर हो गया है।
जब आय उम्मीदों के अनुसार नहीं रहती, तो ऊंचे मूल्यांकन वाले शेयरों में बिकवाली बढ़ जाती है।