बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, IT और तेल एवं गैस शेयरों में उछाल
क्या है खबर?
सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और तेल एवं गैस शेयरों में उछाल के चलते शेयर बाजार बुधवार (15 जनवरी) को मजबूती के साथ खुले और दूसरे सत्र में भी बढ़त हासिल की है।
दूसरी तरफ फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों से तेजी कम हो गई।
सेंसेक्स आज 401 अंक की बढ़त लेकर 76,900 पर खुला। शुरुआती कारोबार में भी सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली। यह 0.33 फीसदी या 261 अंक चढ़कर 76,760 पर कारोबार करता दिखा।
बढ़त
इतनी आई बढ़त
सुबह लगभग 9:30 बजे सेंसेक्स 291.80 अंक चढ़कर 76,791.43 पर और निफ्टी 58.55 अंक की बढ़त के साथ 23,234.60 पर पहुंच गया।
लगभग 1,727 शेयरों में तेजी आई, जबकि 471 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई और 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
खबर लिखे जाने तक (10:50 बजे) सेंसेक्स 443 अंकों की बढ़त के साथ 76,943.81 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ निफ्टी 109.30 अंकों की बढ़त के साथ 23,286.35 के स्तर पर पहुंच गया।
सलाह
निवेशकों को दी यह सलाह
रेलिगेयर ब्रोकिंग रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा, "रिबाउंड काफी हद तक ओवरसोल्ड स्थितियों से प्रेरित है, जो अक्सर ऐसी रिकवरी को ट्रिगर करता है।"
उन्होंने आगे कहा, "प्रतिभागियों को इसे आगे की रिकवरी के दौरान स्थिति को कम करने के अवसर के रूप में देखना चाहिए, खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में।"
बता दें, कल (14 जनवरी) को सेंसेक्स में 169 और निफ्टी में 90 अंक की बढ़त देखने को मिली थी।