आज शेयर बाजार में दर्ज हुई बढ़त, 368 अंक चढ़ा सेंसेक्स
क्या है खबर?
आज (1 जनवरी) साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज हुई है।
सेंसेक्स 368 अंक की बढ़त के साथ आज 78,507.41 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 98 अंक चढ़कर 23,742.90 पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 77 अंक की बढ़त के साथ 16,051.95 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज SJVN, IRB इंफ्रा और मुथूट फाइनेंस ने क्रमशः 6.17 फीसदी, 4.02 फीसदी और 3.69 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। मारुति सुजुकी और जुबिलेंट फूड के शेयरों में भी क्रमशः 3.22 फीसदी और 2.94 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
CG कंज्यूमर, कैन फिन होम्स, वन 97 पेटीएम, प्रेस्टिज एस्टेट और इंडियन बैंक क्रमशः 5.18 फीसदी, 3.81 फीसदी, 2.97 फीसदी, 2.39 फीसदी और 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
बाजार में आज क्यों रही तेजी?
शेयर बाजार में आज तेजी ऑटो, बैंकिंग, मीडिया और FMCG सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन के कारण दर्ज की गई।
ऑटो सेक्टर में बढ़त प्रमुख ऑटो कंपनियों, जैसे मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर द्वारा मजबूत बिक्री डाटा जारी करने से हुई।बैंकिंग और मीडिया क्षेत्रों में भी निवेशकों का विश्वास बढ़ा।
इसके अलावा, व्यापक बाजार में सकारात्मक धारणा, अधिक संख्या में शेयरों का बढ़ना और वैश्विक संकेतकों की स्थिरता ने बाजार को ऊपर ले जाने में मदद की।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत बढ़ी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 76,534 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 85,900 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और FTSE गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक गिरावट के साथ लाल निशान पर थे।