आज शेयर बाजार में दर्ज हुई बढ़त, 498 अंक चढ़ा सेंसेक्स
आज (23 दिसंबर) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज हुई है। सेंसेक्स 498 अंक की बढ़त के साथ आज 78,540.17 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 165 अंक चढ़कर 23,753.45 पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 74 अंक की बढ़त के साथ 15,955.25 अंक पर बंद हुआ।
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज सेल, जिंदल स्टील और बंधन बैंक ने क्रमशः 4.38 फीसदी, 3.61 फीसदी और 3.35 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। जुबिलेंट फूड और मार्कोटेक डेवलपर्स के शेयरों में भी क्रमशः 2.82 फीसदी और 2.81 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। FSN E-Co नायका, जोमैटो, कैन फिन होम्स, KPIT टेक और डालमिया भारत क्रमशः 4.35 फीसदी, 2.89 फीसदी, 2.83 फीसदी, 2.46 फीसदी और 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
बाजार में आज क्यों रही तेजी?
शेयर बाजार में आज बढ़त की मुख्य वजह बैंकिंग, IT और मेटल शेयरों में तेजी है, जिसमें DFC बैंक और HDFC बैंक के मजबूत प्रदर्शन का खास योगदान है। धातु कंपनियों के शेयरों में भी बढ़ोतरी देखी गई, खासकर टाटा स्टील और JSW स्टील में, क्योंकि सरकार ने इस्पात उत्पादों के आयात पर जांच शुरू की। इसके अलावा, अमेरिकी मुद्रास्फीति में कमी के कारण एशियाई बाजारों में सुधार हुआ, और HDFC बैंक के मजबूत मूल्यांकन ने निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ाया।
सोना-चांदी की कीमत बढ़ी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज बढत देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 76,164 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 87,400 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और FTSE बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक बढ़त के साथ हरे निशान पर थे।