शेयर बाजार में आज गिरावट, सेंसेक्स 720 अंक टूटकर हुआ बंद
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (3 जनवरी) हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बड़ी गिरावट दर्ज हुई है।
सेंसेक्स 720 अंक की गिरावट के साथ आज 79,223.11 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 183 अंक फिसलकर 24,004.75 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 60 अंकों की गिरावट के साथ 16,181.60 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज एवेन्यू सुपरमार्ट, ONGC और UPL ने क्रमशः 11.47 फीसदी, 5.21 फीसदी और 3.95 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। ऑयल इंडिया और चोला इन्वेस्टमेंट के शेयरों में भी क्रमशः 3.84 फीसदी और 3.83 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
जोमैटो, एंगल वन, नालको, विप्रो और MCX इंडिया क्रमशः 4.13 फीसदी, 4.04 फीसदी, 3.95 फीसदी, 3.08 फीसदी और 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
आज क्यों रही बाजार में गिरावट?
शेयर बाजार में गिरावट का कारण वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं, डॉलर की मजबूती और मुनाफावसूली है।
निवेशकों ने 2 जनवरी की तेजी के बाद लाभ निकालना शुरू किया, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा। प्रमुख सेक्टरों जैसे IT, बैंकिंग और फार्मा में कमजोरी दिखी।
विदेशी निवेशकों ने डॉलर के ऊंचे स्तर और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाओं के चलते भारतीय बाजार से धन निकाला। इन सब कारणों से सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत बढ़ी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 77,469 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 87,667 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और DAX गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 में गिरावट दर्ज हुई है।