शेयर बाजार में आज दर्ज हुई बड़ी बढ़त, 1,436 अंक चढ़ा सेंसेक्स
क्या है खबर?
आज (2 जनवरी) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी बढ़त दर्ज हुई है।
सेंसेक्स 1,436 अंक की बढ़त के साथ आज 79,943.71 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 445 अंक चढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 190 अंक की बढ़त के साथ 16,241.95 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज आयशर मोटर्स, बजाज फिनर्व और चोला इन्वेस्टमेंट ने क्रमशः 8.65 फीसदी, 7.88 फीसदी और 7.36 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। बजाज फाइनेंस और ऑयल इंडिया के शेयरों में भी क्रमशः 6.54 फीसदी और 5.99 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
पेट्रोनेट LNG, अडाणी टोटल गैस, जिंदल स्टिलनेस, डॉ लाल पैथलैब और एंजल वन क्रमशः 5.71 फीसदी, 2.09 फीसदी, 1.79 फीसदी, 1.70 फीसदी और 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
बाजार में आज क्यों रही तेजी?
आज शेयर बाजार में तेजी की मुख्य वजह ऑटो और वित्तीय सेक्टर में मजबूती रही। म्यूचुअल फंड्स से बड़े पैमाने पर नकदी प्रवाह और खुदरा निवेशकों की सक्रिय भागीदारी ने भी बाजार को बढ़ावा दिया।
ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री में सुधार ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया, जबकि IT सेक्टर में वैश्विक स्तर पर सकारात्मक धारणा ने समर्थन किया।
नए साल की शुरुआत के साथ निवेशकों का उत्साह और गुणवत्ता वाले शेयरों में खरीदारी ने भी तेजी में अहम भूमिका निभाई।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 76,769 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 86,907 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और FTSE बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक गिरावट के साथ लाल निशान पर थे।