गौतम अडाणी की कंपनी के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए क्या रहा कारण
क्या है खबर?
अमेरिका की निवेश अनुसंधान कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने की खबर से आज (16 जनवरी) अडाणी समूह के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है।
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अडानी समूह के शेयर 9 फीसदी तक बढ़ गए। सबसे ज्यादा बढ़ाेतरी अडाणी पावर के शेयरों में देखने को मिली है, जिसकी कीमत 9.2 प्रतिशत बढ़कर 599.9 रुपये/शेयर हो गई।
इससे पहले हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट से कंपनी को शेयरों में भारी गिरावट आई थी।
बढ़त
इन कंपनियों के शेयर ने दर्ज की बढ़त
समूह की अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत में 8.8 प्रतिशत (1,126.8 रुपये) और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 7.7 प्रतिशत (2,569.85 रुपये) की वृद्धि देखने को मिली है।
इसके अलावा अडाणी टोटल गैस के शेयरों में 7.1 प्रतिशत (708.45 रुपये), अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 6.6 प्रतिशत (832 रुपये) और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 5.4 प्रतिशत (1,190 रुपये) बढ़े हैं।
अंबुजा सीमेंट के शेयर भी 4.5 फीसदी और अदाणी विल्मर ने 0.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।
आरोप
इन आरोपों के बाद गिरे थे कंपनी के शेयर
हिंडेनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नाथन एंडरसन ने एक बयान जारी कर कंपनी को बंद करने की घोषणा की है। इस कंपनी की ओर से 2023 में अडाणी समूह के स्टॉक में शार्ट-सेलिंग का दावा किया था।
रिपोर्ट में कहा गया कि समूह के शेयर अपनी उचित वैल्यूएशन से 85 फीसदी महंगा है। समूह पर मार्केट मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का भी आरोप लगाया था।
इसके बाद गौतम अडाणी की कंपनी को शेयरों में गिरावट से अरबों का घाटा लगा था।