शेयर बाजार: सेंसेक्स 450 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी इतना फिसला
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (30 दिसंबर) गिरावट दर्ज हुई है।
कारोबारी दिन खत्म होने तक सेंसेक्स 450 अंक की गिरावट के साथ 78,248.13 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 168 अंक फिसलकर 23,644.90 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 110 अंक की बढ़त के साथ 16,030.35 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज अडाणी टोटल गैस, अडाणी एंटरप्राइज और IRFC ने क्रमशः 10.58 फीसदी, 7.57 फीसदी और 4.88 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। AU स्मॉल फाइनेंस और IGL के शेयरों में भी क्रमशः 4.53 फीसदी और 4.41 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
जिंदल स्टिलनेस, प्रेस्टीज एस्टेट, साईएन्ट, BHEL और SJVN क्रमशः 6.67 फीसदी, 4.42 फीसदी, 4.23 फीसदी, 4.16 फीसदी और 3.69 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
गिरावट
आज क्यों दर्ज हुई शेयर बाजार में गिरावट?
आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजह वैश्विक संकेतों में कमजोरी थी, जिसमें अमेरिकी बाजारों की गिरावट का प्रभाव था। IT और ऑटो सेक्टर में कमजोरी देखी गई, जबकि त्योहारी सीजन के बाद बाजार में सुस्ती आ गई।
निवेशक मुनाफा वसूली की ओर बढ़े, जिससे बाजार में अस्थिरता आई। इसके अलावा, उच्च मूल्यांकन और बढ़ती महंगाई ने निवेशकों को सतर्क किया, जिससे आज बाजार पर काफी दबाव पड़ा।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत हुई कम
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 76,296 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 87,430 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और FTSE गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट दर्ज हुई है।