शेयर बाजार में आज भी गिरावट: 1,176 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (20 दिसंबर) भी गिरावट दर्ज हुई है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स 1,176 अंक की गिरावट के साथ 78,041.59 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 364 अंक टूटकर 23,587.50 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 441 अंक की गिरावट के साथ 15,881.10 अंक पर बंद हुआ।
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज डॉ रेड्डीज लैब्स, पेट्रोनेट LNG और डिविस लैब्स ने क्रमशः 1.36 फीसदी, 0.51 फीसदी और 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। अपोलो टायर्स और यूनाइटेड ब्रेवेरी के शेयरों में भी क्रमशः 0.37 फीसदी और 0.26 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। सीमेंस, RBL बैंक, LTI माइंडट्री, पावर फाइनेंस और ABB इंडिया क्रमशः 9.63 फीसदी, 7.18 फीसदी, 6.41 फीसदी, 5.86 फीसदी और 5.80 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
अमेरिकी फेड की नीति से गिरावट
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 18 दिसंबर को ब्याज दर 4.25-4.50 प्रतिशत तक घटाई, लेकिन इसका बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। फेड ने 2025 के अंत तक सिर्फ 2 बार ब्याज दर में कटौती का अनुमान लगाया, जबकि बाजार को 3 या 4 कटौती की उम्मीद थी। इस निर्णय ने भारतीय बाजार में गिरावट को बढ़ावा दिया, साथ ही विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों की लगातार बिक्री की, जिससे बाजार पर दबाव बना है।
अन्य वजह
भारतीय रुपया 85.34 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे विदेशी निवेशकों का मनोबल टूटा। कमजोर रुपया आयात महंगा कर रहा है, जिससे मुद्रास्फीति बढ़ रही है और बाजार पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। भारत का व्यापार घाटा नवंबर में रिकॉर्ड 37.84 अरब डॉलर (लगभग 3,215 अरब रुपये) तक पहुंचा, जिससे अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है। इसके अलावा, कॉर्पोरेट आय में सुधार की उम्मीद कम दिख रही है, जिससे बाजार में स्थिरता नहीं है।
सोना-चांदी की कीमत हुई कम
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 75,547 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 85,700 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और FTSE गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट दर्ज हुई है।