SBI ने चार साल में 1.65 लाख करोड़ रुपये का कर्ज राइट-ऑफ किया
वसूली में नाकाम रहने पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पिछले चार वित्तीय वर्ष के दौरान 1.65 लाख करोड़ रूपये और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 59,807 करोड़ रुपये का कर्ज राइट-ऑफ यानी बट्टे खाते में डाला। यह जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में दी। उन्होंने आंकड़े पेश कर कहा कि SBI ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 19,666 करोड़ रुपये, 2020-21 में 34,402 करोड़, 2019-20 में 53,362 करोड़ और 1998-99 में 58,905 करोड़ रुपये राइट-ऑफ किए गए।
निजी बैंक भी वसूली में पीछे
वित्त मंत्री ने बताया कि निजी क्षेत्र के बैंकों में शामिल IDBI ने 33,135 करोड़, ICICI बैंक ने 42,164 करोड़ और HDFC बैंक ने 31,516 करोड़ रुपये पिछले चार वित्तीय वर्ष में राइट-ऑफ किए। सीतारमण ने बताया कि पिछले वर्षों में गैर निष्पादित संपत्ति (NPA) में गिरावट देखी गई है। बता दें कि कर्ज वसूली न होने पर NPA को राइट-ऑफ यानी बट्टे खाते में डालते हैं। इसका जिक्र बैंक की बैलेंस शीट में नहीं होता।