खुदरा महंगाई दर में आई गिरावट, अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में 5.48 प्रतिशत रही
सब्जियों समेत खाद्य पदार्थों के दामों में थोड़ी राहत मिलने से नवंबर में खुदरा महंगाई दर पिछले महीने के मुकाबले घट गई है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, नवंबर में महंगाई दर 5.8 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि पिछले महीने अक्टूबर में यह 6.21 प्रतिशत थी, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सहनीय सीमा से अधिक थी। इससे पहले सितंबर में खुदरा महंगाई दर सबसे कम 5.49 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
नवंबर में 14 महीने के उच्चतम स्तर पर थी महंगाई दर
नवंबर में खुदरा महंगाई दर 6.21 प्रतिशत पर थी, जो 14 महीनों के सबसे उच्चतम स्तर पर थी। महंगाई दर में इतनी बढ़ोतरी लगभग 4 वर्षों में सब्जियों की कीमतों में सबसे तेज वृद्धि के कारण हुआ था। सितंबर में खाद्य तेलों पर लगाए गए अतिरिक्त आयात शुल्क ने भी अक्टूबर की कीमतों पर दबाव डाला था। बता दें, RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने आर्थिक विकास दर का अनुमान 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत किया है।
किन चीजों की कीमतों में दिखा अंतर?
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर घटकर 9.04 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो अक्टूबर में 10.87 प्रतिशत थी। पिछले साल नवंबर में यह 8.70 प्रतिशत थी। नवंबर महीने में अनाज की महंगाई दर घटकर 6.88 प्रतिशत दर्ज की गई, जो अक्टूबर में 6.94 प्रतिशत थी। दालों में सबसे अधिक अंतर दिखा। इसकी महंगाई दर 7.43 से घटकर 5.41 प्रतिशत पर आ गई। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में महंगाई दर में गिरावट दिखी है।