पाकिस्तान में आर्थिक संकट, IMF ने मदद से इंकार किया
क्या है खबर?
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में आर्थिक संकट बद से बदतर हालात में पहुंच गए हैं। इसे देखते हुए भी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मदद देने से इंकार कर दिया। वह अपनी कोई समीक्षा टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा।
पाकिस्तान सरकार ने कुछ दिन पहले IMF से देश में समीक्षा के लिए टीम भेजने का आग्रह किया था, लेकिन इस आग्रह को ठुकरा दिया गया है।
पाकिस्तान ने कई अन्य देशों से भी वित्तीय सहायता के लिए अनुरोध किया था।
संकट
पाकिस्तान में क्या हैं हालात?
पाकिस्तान में मौजूदा समय में गैस की कीमतों में 70 और बिजली की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है।
इसके अलावा सरकार आने वाले दिनों में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भी 10 प्रतिशत तक की कटौती कर सकती है। साथ ही कुछ मंत्रालयों के खर्च में 15 प्रतिशत तक की कटौती की योजना है।
बता दें, पाकिस्तान कई वर्षों में अपनी सबसे खराब मुद्रास्फीति से जूझ रहा है और दिवालिया होने की कगार पर है।