एमराल्ड टायर के IPO ने लिस्टिंग के पहले दिन दोगुना कर दिया निवेशकों का पैसा
टायर निर्माता कंपनी एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चर्रर्स के शुरुआती सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) की शानदार लिस्टिंग हुई है। NSE SME पर लिस्ट हुई कंपनी के IPO ने पहले ही दिन निवेशकों को बंपर कमाई करा दी। 95 रुपये की कीमत वाला शेयर की कीमत लिस्टिंग के बाद 189.50 रुपये पर जा पहुंची। पहले ही दिन जिन निवेशकों को शेयर अलॉट किए गए हुए उन्हें अपने निवेश पर करीब दोगुना 90 फीसदी का रिटर्न मिला है।
ऐसे मिली शेयर को बढ़त
चेन्नई की कंपनी ने 95 रुपये की इश्यू प्राइस पर बाजार से पैसे जुटाये थे। 12 दिसंबर को कंपनी का शेयर 90 फीसदी के उछाल के साथ 180.50 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद शेयर 4.99 फीसदी के उछाल के साथ 189.50 रुपये पर जा पहुंचा। पहले ही दिन शेयर में इश्यू प्राइस से 99.47 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। IPO में सफल निवेशकों का पैसा पहले ही दिन दोगुना हो गया।
इतनी बढ़ाकर रखी गई शेयर की कीमत
कंपनी ने IPO के जरिए बाजार से 49.26 करोड़ रुपये जुटाये हैं, जिसमें 47.37 करोड़ रुपये नए शेयर्स के जरिए और 1.89 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल से जुटाए हैं। 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 90-95 रुपये/शेयर प्राइस बैंड तय किया गया। IPO कुल 530.59 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ। रिटेल निवेशकों का कैटगरी 558.11 गुना, संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 196 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 912 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ।