नया आयकर विधेयक होगा छोटा और आसान, घटाई जाएगी धाराओं की संख्या
क्या है खबर?
सरकार नया आयकर विधेयक ला रही है, जिसे अगले हफ्ते संसद में पेश किया जाएगा। इसमें आयकर कानून को छोटा और आसान बनाया जाएगा।
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, नए विधेयक में पुरानी धाराओं की संख्या 25-30 प्रतिशत तक घटाई जाएगी, जिससे इसे पढ़ना और समझना आसान होगा।
पहले कानून में कई जगह अलग-अलग नियमों को जोड़कर समझना पड़ता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। सरकार चाहती है कि यह कानून आम लोगों को भी समझ में आए।
कानून
सरल भाषा और कम शब्दों में होगा नया कानून
इस विधेयक को बनाने में सरल भाषा और छोटे वाक्यों का इस्तेमाल किया गया है।
पहले के मुकाबले इसमें आधे शब्दों का ही उपयोग होगा, जिससे इसे पढ़ने में समय कम लगेगा। कई पुराने प्रावधान हटाए गए हैं, ताकि इसे और स्पष्ट बनाया जा सके।
सरकार चाहती है कि इसे संसद में पेश करने से पहले जनता और विशेषज्ञों की राय ली जाए। इससे कानून को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और विवादों की संभावना भी कम हो जाएगी।
समीक्षा
स्थायी समिति करेगी विधेयक की समीक्षा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस विधेयक को पहले संसद में पेश किया जाएगा, फिर इसे स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा, जो इसमें बदलाव जरूरी होने पर सुझाव देगी।
सरकार का कहना है कि कानून पहले की तुलना में छोटा होगा, जिससे इसे समझना और लागू करना आसान रहेगा।
इसके अलावा, कई पुरानी सीमाओं की समीक्षा की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे आज के समय में सही हैं या नहीं।