बेंगलुरु मेट्रो का किराया 50 प्रतिशत तक बढ़ा, आज से लागू हुई नई दरें
क्या है खबर?
बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने आज से मेट्रो किराए में बढ़ोतरी की है।
अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है, जबकि स्मार्ट कार्ड की न्यूनतम शेष राशि 50 रुपये से बढ़कर 90 रुपये होगी।
पहली बार मेट्रो में पीक और नॉन-पीक घंटों के लिए अलग-अलग किराए लागू किए जाएंगे, जिससे नॉन-पीक समय में यात्रियों को 10 प्रतिशत छूट मिलेगी।
रविवार और राष्ट्रीय छुट्टियों पर स्मार्ट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
किराया
नया किराया और छूट की व्यवस्था
BMRCL के अनुसार, 0-2 किमी की यात्रा के लिए 10 रुपये और 25 किमी से अधिक के लिए 90 रुपये देने होंगे।
पीक ऑवर में 5 प्रतिशत और नॉन-पीक ऑवर में अतिरिक्त 5 प्रतिशत छूट मिलेगी। गैर-पीक घंटे सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक और रात 9 बजे के बाद होंगे।
BMRCL ने बताया कि यह बढ़ोतरी किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के आधार पर की गई है।
वृद्धि
किराया वृद्धि पर राजनीतिक प्रतिक्रिया
यह वृद्धि सरकारी बसों के किराए में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद हुई, जिससे दैनिक यात्रियों पर वित्तीय बोझ बढ़ा है।
बीजेपी सांसद पी.सी. मोहन ने पहले दावा किया था कि मोदी सरकार ने किराया वृद्धि रोक दी है और BMRCL को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
हालांकि, अब BMRCL ने किराया बढ़ोतरी को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है। इससे बेंगलुरु के यात्रियों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।