
वित्तीय सुरक्षा के लिए कभी न करें बचत से जुड़ी ये गलतियां, हो सकता है नुकसान
क्या है खबर?
आज के दौर में UPI जैसे प्लेटफॉर्म के कारण अपने खर्च को ट्रैक करना बहुत ही आसान हो गया है।
हालांकि, कई बार हम इसके वजह से जरूरत से अधिक या फालतू सामानों में भी पैसा खर्च कर देते हैं, जिससे हम भविष्य के लिए बचत नहीं कर पाते।
ऐसे में हमें उन छोटी-छोटी बातों पर बचत करते समय ध्यान देना चाहिए जो हमारी वित्तीय सुरक्षा के लिए जरूरी हैं।
आइए जानते हैं कि किन बातों का ध्यान देना चाहिए।
लक्ष्य
लक्ष्य बनाना है जरुरी
बचत शुरू करते समय बहुत अधिक या जल्दी पैसा बचाने की कोशिश न करें। इससे निराशा हो सकती है और आप योजना छोड़ सकते हैं। अपनी आमदनी और खर्चों को समझकर धीरे-धीरे बचत की आदत डालें।
इसके साथ ही एक आपातकालीन फंड जरूर बनाएं ताकि किसी मेडिकल या जरूरी खर्च के समय कर्ज लेने की जरूरत न पड़े। कम से कम 3 से 6 महीने का खर्च हमेशा अलग से रखें।
खर्च
खर्च पर नजर और महंगाई को समझना
अपने खर्चों को ट्रैक करना बहुत जरूरी है। अगर हमें यह नहीं पता कि पैसा कहां जा रहा है तो बचत करना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए मोबाइल ऐप या बजटिंग टूल का इस्तेमाल करें।
इसके साथ ही, मुद्रास्फीति यानी महंगाई को भी नजरअंदाज न करें। कभी भी पैसा बचाने के साथ-साथ समझकर ऐसा निवेश करें, जो महंगाई से ज्यादा आपको रिटर्न दे सके, जैसे म्यूचुअल फंड या शेयर।
अन्य
बचत योजना की समय-समय पर समीक्षा करें
कई बार लोग बचत योजना बनाकर उसे भूल जाते हैं, लेकिन जिंदगी में बदलाव जैसे वेतन बढ़ना या खर्च बढ़ना आपकी योजना को प्रभावित कर सकता है।
इसलिए कम से कम हर 3 महीने में अपनी बचत योजना की समीक्षा करें और देखें कि आपको कुछ बदलने की जरूरत तो नहीं।
इस तरह आप अपने लंबे समय के लक्ष्य पर टिके रहेंगे और आज की जरूरतों के अनुसार फैसले ले पाएंगे।