पेटीएम शेयरों में आया जबरदस्त उछाल, नए UPI यूजर जोड़ने की मिली मंजूरी
ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज देने वाली फिनटेक कंपनी पेटीएम को UPI एप्लिकेशन के लिए नए यूजर को ऑनबोर्ड करने की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार (23 अक्टूबर) को उसके शेयरों में तेजी आई है। पेटीएम के शेयर की कीमत लगभग 12 फीसदी बढ़ गई। BSE पर कंपनी के शेयर 11.95 फीसदी बढ़कर 769.50 रुपये पर पहुंच गए। दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम को नए UPI यूजर्स जोड़ने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
RBI से मिले झटके के बाद मिली राहत
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि NPCI ने प्रक्रियात्मक दिशानिर्देशों और परिपत्रों का पालन करते हुए कंपनी को नए UPI उपयोगकर्ताओं को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। इस साल की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम ऐप पर नए UPI यूजर्स को शामिल करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर प्रतिबंध लगाया था। RBI से मिले इस झटके के बाद यह मंजूरी कंपनी के लिए बड़ी राहत है।
नियामक ने पेटीएम पर लगाई ये शर्तें
NPCI की ओर से यह मंजूरी वन 97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा की ओर से 1 अगस्त को प्रतिबंधों को हटाने की मांग के अनुरोध के जवाब में दी गई है। इस मंजूरी के साथ नियामक ने पेटीएम पर कुछ शर्तें भी लागू की है, जिसका उसे पालन करना होगा। इसके तहत पेटीएम को रिस्क मैनेजमेंट, मल्टी-बैंक गाइडलाइंस और डेटा सिक्योरिटी नियमों समेत अन्य जरूरी बातों का अनुपालन करना होगा।