महाकुंभ में मिलेंगी करीब 12 लाख नौकरियां, जानिए किस क्षेत्र में होगी सबसे ज्यादा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ आस्था और श्रद्धा का संगम होने के साथ रोजगार का बड़ा जरिया साबित हो रहा है।
सोमवार को समाने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, 45 दिनों तक चलने वाले कुंभ मेले में लभगभ 12 लाख नौकरियां पैदा होंगी, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में 8 लाख से अधिक श्रमिकों को फायदा होगा।
ग्लोबल टेक्नोलॉजी और डिजिटल टैलेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी NLB सर्विसेज की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
सबसे ज्यादा
सबसे ज्यादा यह क्षेत्र देगा नौकरियां
NLB सर्विसेज के अनुसार, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में इस आयोजन से सबसे अधिक रोजगार पैदा होगा। होटल स्टाफ, टूर गाइड, पोर्टर और ट्रैवल कंसल्टेंट जैसे कामों के जरिए लगभग 4.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में चालक, सप्लाई चेन प्रबंधक, कूरियर कर्मी और सहायक कर्मचारियों की बढ़ती मांग से 3 लाख नौकरियाें का सृजन होगा।
इस दौरान अस्थायी चिकित्सा शिविरों में नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य चिकित्साकर्मियों के लिए 1.5 लाख नौकरियां पैदा होंगी।
IT
महाकुंभ प्रबंधन में IT की है अहम भूमिका
डिजिटल युग के दौर में महाकुंभ के आयोजन में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) की खास भूमिका है। वर्चुअल दर्शन ऐप, रीयल-टाइम अपडेट और साइबर सुरक्षा के प्रबंधन के लिए लगभग 2 लाख लोगों की जरूरत है।
इस दौरान धार्मिक सामग्री और अन्य स्मृति चिन्हों और स्थानीय उत्पादों की मांग में बढ़ोतरी होगी। इनकी आपूर्ति के लिए 1 लाख से अधिक नौकरियां खुदरा व्यापार क्षेत्र में पैदा होगी।
बता दें, अब तक लगभग 7.72 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं।