अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त जमीनों पर बने गरीबों के मकान, योगी ने सौंपी चाबी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने 76 मकानों की चाबी शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को सौंप दी। लीडर प्रेस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 768 करोड़ रुपये की 226 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। बता दें कि जिले के लूकरगंज में बने गरीबों के इन मकानों के निर्माण कार्य का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी ने 2 साल पहले किया था।
योगी ने कहा- मकानों के पीछे का भाव अलग
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कहने के लिए ये 76 मकान हैं, लेकिन इसके पीछे का एक भाव ये भी है कि इसे माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाकर दिया गया है। बता दें कि माफिया से सांसद बने अतीक ने लूकरगंज में काफी जमीन कब्जा किया था। सरकार के आदेश पर प्रशासन ने 1,731 वर्ग मीटर जमीन को मुक्त कर मकान बनाए हैं। अतीक की 15 अप्रैल को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।