तीसरी तिमाही में घट गया जोमैटाे का मुनाफा, सामने आए आंकड़े
क्या है खबर?
जोमैटो ने वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार, उसके शुद्ध लाभ में सालाना 57 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज हुई है।
कंपनी का शुद्ध लाभ अब 59 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 138 करोड़ रुपये रहा था।
इस बीच कंपनी ने परिचालन से राजस्व में 64 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है। कंपनी का राजस्व 3,288 करोड़ से बढ़कर 5,405 करोड़ रुपये हो गया।
बढ़त
राजस्व में हुआ इतना इजाफा
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने तीसरी तिमाही के राजस्व में दूसरे वित्त वर्ष के 4,799 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 13 फीसदी की बढ़त दर्ज की है।
जोमैटो के B2C व्यवसाय के लिए सकल ऑर्डर मूल्य (GOV) में सालाना 57 फीसदी की भारी वृद्धि हुई।
तिमाही के आधार पर GOV 14 फीसदी बढ़कर 20,206 करोड़ रुपये हो गया। पेटीएम के मूवी टिकटिंग व्यवसाय के बिना GOV की वृद्धि थोड़ी कम सालाना 52 और तिमाही 12 फीसदी रही है।
कारण
किस कारण कम हुआ मुनाफा?
शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में जोमैटो ने नवंबर के अंत से मांग में मंदी की बात स्वीकार की है।
कंपनी ने कहा, "खाद्य वितरण व्यवसाय के लिए हमारा 20 फीसदी अधिक सालाना वृद्धि लक्ष्य दीर्घकालिक है। इस बीच में कम या ज्यादा वृद्धि होगी।"
मंदी के बावजूद जोमैटो इसमें सुधार होने की उम्मील लगा रही है और मजबूत व्यावसायिक बुनियादी सिद्धांतों के कारण अपने दीर्घकालिक 20 फीसदी से अधिक वार्षिक GOV लक्ष्य को हासिल करने के प्रति आश्वस्त है।