Page Loader
ओयो हाेटल में अविवाहित जोड़ों नहीं मिलेगा प्रवेश, बनाया नया नियम 
ओयो ने रूम बुकिंग के लिए नए नियम बनाए हैं (तस्वीर: एक्स/@karthiiiiiii93)

ओयो हाेटल में अविवाहित जोड़ों नहीं मिलेगा प्रवेश, बनाया नया नियम 

Jan 05, 2025
02:15 pm

क्या है खबर?

ओयो रूम्स ने अपने होटलों में नए साल से नई चेक-इन पाॅलिसी लागू की है। इसके तहत अब अविवाहित जोड़ों को होटल में कमरा बुक कराने की अनुमति नहीं मिलेगी। नए दिशा-निर्देश के अनुसार, विवाहित जोड़ों को ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग कराने के लिए अपने रिश्ते का वैध प्रमाणपत्र देना होगा। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मेरठ में संचालित ओयो होटल्स में की है। फीडबैक के आधार पर इस नियम को अन्य शहरों में लागू किया जा सकता है।

कारण 

इस कारण बदले नियम 

ओयो की ओर से कहा गया कि मेरठ के लोगों ने अविवाहित जोड़ों को होटल न देने की अपील की थी। इसके अलावा देशभर से कई याचिकाएं भी इस सिलसिले में दाखिल की गईं थी। इसके बाद कंपनी ने मेरठ में चेक-इन नियमों में बदलाव किया है, जिसे बाद में दूसरे शहरों भी लागू करने की संभावना है। ओयो ने कहा है कि इससे सस्ते में होटल में रूम लेने वाले परिवारों, छात्रों और धार्मिक यात्रियों को सुरक्षित अनुभव मिलेगा।

इमेज 

छवि बदलने के लिए कंपनी कर रही ऐसा 

ट्रेवल पीडिया 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओयो के जरिए अविवाहित जोड़े ज्यादा रूम बुक करते हैं और इनमें तेलंगाना के युवाओं ने सबसे ज्यादा इसकी सर्विस ली है। होटल से आए दिनों आपत्तिजनक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसका बड़ा कारण यहां अविवाहित जोड़ों को आसानी से रूम मिल जाते हैं। कंपनी इस छवि को बदलने के लिए नए चेक-इन नियम लागू कर रही है। अब देखना है कि इससे कंपनी के बिजनेस पर कितना असर पड़ेगा।