Page Loader
L&T देश में चिप कंपनी की स्थापना के लिए करेगी 2,518 करोड़ रुपये का निवेश
L&T ने सेमीकंडक्टर उद्योग में रखा कदम (तस्वीर: पिक्साबे)

L&T देश में चिप कंपनी की स्थापना के लिए करेगी 2,518 करोड़ रुपये का निवेश

Sep 11, 2024
01:43 pm

क्या है खबर?

देश की प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग और तकनीकी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) सेमीकंडक्टर उद्योग में बड़ी निवेश करने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, L&T ने एक फैबलेस चिप कंपनी की स्थापना के लिए 30 करोड़ डॉलर (लगभग 2,518 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश करने के लिए तैयार है। कंपनी की यह योजना भारत के घरेलू सेमीकंडक्टर उद्योग को विकसित करने के अभियान का एक हिस्सा है।

उत्पादन

कब तक शुरू हो सकता है सेमीकंडक्टर का उत्पादन? 

कंपनी पावर चिप्स, रेडियो-फ्रीक्वेंसी सेमीकंडक्टर और मिक्स्ड-सिग्नल इंटीग्रेटेड सर्किट जैसे उत्पादों में विशेषज्ञता हासिल करने की योजना बना रही है। L&T सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज के प्रमुख संदीप कुमार के अनुसार, तकनीक से लेकर निर्माण तक की यह फर्म साल के अंत तक 15 उत्पाद डिजाइन करने और 2027 तक बिक्री शुरू करने की योजना बना रही है। यह कदम महंगे आयात को कम करने और स्थानीय सेमीकंडक्टर क्षमता बनाने के भारत के प्रयासों का हिस्सा है।

संख्या

कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाएगी कंपनी

L&T सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज में वर्तमान में लगभग 250 लोग कार्यरत हैं, जिनमें मुख्य रूप से चिप डिजाइनर शामिल हैं। कुमार ने बताया है कि कंपनी 2024 के अंत तक संख्या को दोगुना करने की योजना बना रही है। बता दें, भारत सरकार ने चिप कंपनियों को आकर्षित करने के लिए 10 अरब डॉलर (लगभग 839 अरब रुपये) का कार्यक्रम शुरू किया है। इस पहल ने टाटा समूह को भारत की पहली बड़ी चिप फैक्ट्री बनाने के लिए प्रेरित किया है।