
स्पेस-X का पोलारिस डॉन मिशन, अंतरिक्ष यात्रियों ने शुरू की स्पेसवॉक की तैयारी
क्या है खबर?
स्पेस-X ने बीते दिन (10 सितंबर) अपने पोलारिस डॉन अंतरिक्ष मिशन को लॉन्च किया है।
पोलारिस डॉन चालक दल ने कक्षा में अपना पहला दिन पूरा कर लिया है, जिसे लेकर स्पेस-X और पोलारिस ने अपडेट साझा किया है।
कंपनी ने बताया है कि पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में सफल लॉन्च के बाद चालक दल ने अपने स्पेससूट उतार दिए और अपने कई दिनों तक चलने वाले अपने मिशन पर लग गए हैं।
स्पेसवॉक
स्पेसवॉक के लिए तैयारी शुरू
चालक दल ने मिशन के तीसरे दिन यानी 12 सितंबर को होने वाले स्पेसवॉक की तैयारी के लिए 2 दिवसीय प्री-ब्रीद प्रोटोकॉल को शुरू कर दिया है।
इस दौरान ड्रैगन अंतरिक्ष यान का दबाव धीरे-धीरे कम होता है, जबकि केबिन के अंदर ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाया जाता है, जिससे चालक दल के रक्तप्रवाह से नाइट्रोजन को शुद्ध करने में मदद मिलती है।
यह सभी स्पेसवॉक ऑपरेशन के दौरान डीकंप्रेशन सिकनेस (DCS) के जोखिम को कम करने में मदद करेगा।
ऊंचाई
इतनी ऊंचाई पर पहुंचा ड्रैगन अंतरिक्ष यान
स्पेस-X ने बताया है कि ड्रैगन अंतरिक्ष यान अपनी पहली कक्षा के दौरान लगभग 1,216 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया, जिससे पोलारिस डॉन अब तक का सबसे ऊंचा ड्रैगन मिशन बन गया।
सिस्टम की अच्छी तरह जांच के बाद, चालक दल और मिशन कंट्रोल आज (11 सितंबर) अंतरिक्ष यान की निगरानी करेंगे, जो 190x1,400 किलोमीटर की अण्डाकार कक्षा में पहुंच जाएगा। बता दें, पोलारिस डॉन मिशन 5 दिन चलने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Polaris Dawn Flight Day 1 Update
— Polaris (@PolarisProgram) September 10, 2024
The Polaris Dawn crew completed their first day on-orbit, also known as Flight Day 1. After a successful launch by SpaceX’s Falcon 9 rocket to low-Earth orbit from Launch Complex 39A at NASA’s Kennedy Space Center in Florida at 5:23 a.m. ET, the… pic.twitter.com/pcmEF5k2S3