
इन बातों का रखें ध्यान, रोजाना बचा सकेंगे कुछ पैसे
क्या है खबर?
आजकल UPI जैसे आसान पेमेंट तरीकों की वजह से हम बहुत जल्दी और बिना सोचे-समझे खर्च कर बैठते हैं।
जब हर चीज का भुगतान मोबाइल से कुछ सेकंड में हो जाता है, तब हम यह नहीं समझ पाते कि दिन भर में कितना खर्च हो गया। इसी वजह से बजट बिगड़ जाता है और बचत नहीं हो पाती।
हालांकि, अगर हम कुछ छोटी-छोटी आदतें अपनाएं, तो रोजमर्रा की जिंदगी में भी थोड़ी-थोड़ी बचत करके भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।
आदत
बचत को बनाएं अपनी आदत
अगर आप हर महीने तय समय पर अपने अकाउंट से एक तय रकम सेविंग अकाउंट में डालने का सिस्टम सेट कर लें, तो यह आदत आपके लिए लंबे समय में फायदेमंद साबित होगी।
इस तरह पैसे कहीं और खर्च होने की संभावना कम हो जाती है।
जब आप हर महीने का खर्च एक बजट में बांधते हैं, तो यह तय हो जाता है कि आपकी आय का कम से कम 10 प्रतिशत हिस्सा बचत के लिए अलग रखा जाएगा।
आपातकालीन फंड
आपातकालीन फंड तैयार रखना जरूरी
अगर आप अपनी आय का कुछ हिस्सा आपातकालीन फंड में डालते हैं, तो अचानक आई जरूरतों जैसे अस्पताल खर्च या नौकरी जाने पर भी परेशानी नहीं होती।
इसके लिए कोशिश करें कि 3-6 महीने के खर्च जितनी राशि एक अलग अकाउंट में रखें। इससे आपको कर्ज या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपकी वित्तीय स्थिति स्थिर बनी रहेगी।
हर दिन या महीने ऐसे करने से आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा।
फिजूलखर्च
फिजूलखर्च से बचें और छूट का फायदा उठाएं
हर महीने के खर्च को ध्यान से देखें और यह पहचानें कि कहां-कहां पैसा बेवजह खर्च हो रहा है।
बाहर खाना, सब्सक्रिप्शन या बिना जरूरत की खरीदारी कम करें। वहीं, छूट, ऑफर और कूपन का इस्तेमाल करके रोज की जरूरतों पर भी पैसे बचाए जा सकते हैं।
चीजों को थोक में खरीदना और सेल का इंतजार करना भी अच्छी बचत की आदतों में आता है। इससे हम छोटे-छोटे सामान की खरीदादरी में भी बचत कर सकते हैं।